मुरैना:अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध कार्रवाई के दौरान धौलपुर से लेकर चंबल राजघाट और मुरैना में भीषण जाम लग गया. जिससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. जाम में फंसे यात्रियों को कई घंटों तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद सराय छोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. पुलिस ने कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को धीरे धीरे रवाना किया.
सड़क पर रेत डालकर भागे रेत तस्कर, मुरैना में भीषण जाम, यात्री परेशान - MORENA TRAFFIC JAM
अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध कार्रवाई के दौरान जाम लग गया. राजस्थान के धौलपुर से लेकर चंबल राजघाट तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 11, 2024, 6:24 PM IST
दरअसल, राजस्थान के धौलपुर जिले के खनिज विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की. विभाग और पुलिस टीम ने सोमवार को सुबह 6 बजे से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस दौरान कुछ रेत तस्कर सड़क पर रेतपलट कर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गए. जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई. जिसमें धौलपुर से लेकर राजघाट पुल और मुरैना की सीमा तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर सड़क पर पड़े रेत को हटवाया और रास्ता चालू कराया.
- नर्मदा नदी के कबाड़ रास्ते पर हैरतअंगेज ट्रैक्टर स्टंट, डिंडौरी में इसलिए है जान सस्ती रेत महंगा
- रेत माफिया ने नायब तहसीलदार को मारी टक्कर, फोन कर कहा-आंइदा पीछा किया तो ट्रैक्टर चढ़ा ऑन द स्पॉट मरवा देंगे
घंटों मशक्कत के बाद जाम हटा
इस मामले को लेकर बताया गया कि लगभग 3 से 4 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. जब मुरैना की सीमा में भी जाम लगने लगा तो सराय छोला थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कई घंटे की मशक्कत के बाद आवागमन बहाल कराया. सराय छोला थाना प्रभारी वीरेश कुशवाहा ने बताया कि "राजस्थान में कार्रवाई की गई है, जिसके कारण जाम लग गया. चंबल राजघाट तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वाहनों को धीरे धीरे निकलवाया गया."