मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर रेत डालकर भागे रेत तस्कर, मुरैना में भीषण जाम, यात्री परेशान - MORENA TRAFFIC JAM

अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध कार्रवाई के दौरान जाम लग गया. राजस्थान के धौलपुर से लेकर चंबल राजघाट तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

SAND SMUGGLERS DUMP SAND ON ROAD
सड़क पर रेत डालकर भागे रेत तस्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 6:24 PM IST

मुरैना:अवैध रेत उत्खनन के विरूद्ध कार्रवाई के दौरान धौलपुर से लेकर चंबल राजघाट और मुरैना में भीषण जाम लग गया. जिससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए. जाम में फंसे यात्रियों को कई घंटों तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके बाद सराय छोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. पुलिस ने कई घंटे कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को धीरे धीरे रवाना किया.

सड़क पर रेत डाल भागे तस्कर

दरअसल, राजस्थान के धौलपुर जिले के खनिज विभाग और पुलिस की टीम ने अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की. विभाग और पुलिस टीम ने सोमवार को सुबह 6 बजे से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस दौरान कुछ रेत तस्कर सड़क पर रेतपलट कर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गए. जिसके कारण जाम की स्थिति बन गई. जिसमें धौलपुर से लेकर राजघाट पुल और मुरैना की सीमा तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी मशीन बुलाकर सड़क पर पड़े रेत को हटवाया और रास्ता चालू कराया.

चंबल राजघाट तक गाड़ियों की लगी लंबी कतार (ETV Bharat)

घंटों मशक्कत के बाद जाम हटा

इस मामले को लेकर बताया गया कि लगभग 3 से 4 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. जब मुरैना की सीमा में भी जाम लगने लगा तो सराय छोला थाना प्रभारी वीरेश सिंह कुशवाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कई घंटे की मशक्कत के बाद आवागमन बहाल कराया. सराय छोला थाना प्रभारी वीरेश कुशवाहा ने बताया कि "राजस्थान में कार्रवाई की गई है, जिसके कारण जाम लग गया. चंबल राजघाट तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वाहनों को धीरे धीरे निकलवाया गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details