मुरैना: जिले के एक थाना प्रभारी को बिना अनुमति पत्नी को शॉपिंग करना भारी पड़ गया. दरहअल, जिस मॉल में थाना प्रभारी शॉपिंग कर रहे थे. उसी मॉल में पुलिस अधीक्षक भी पहुंच गए. जैसे ही दोनों का आमना-सामना हुआ तो थाना प्रभारी ने डिसिप्लिन फॉलो करते हुए एसपी को सैल्यूट किया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पूछ लिया कि वह किसके आदेश से यहां आए हैं. थाना प्रभारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, तो एसपी साहब ने उन्हें निलंबित कर दिया.
थाना छोड़ शॉपिंग करने मॉल पहुंचे टीआई
आपको बता दें कि मुरैना जिले के रिठौराकलां थाना प्रभारी जितेंद्र दौहरे मंगलवार रात करीब 8 बजे पत्नी के साथ ग्वालियर मॉल पहुंचे थे. तभी अचानक से मॉल में घूम रहे मुरैना पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ पर उनकी नजर पड़ी, तो उन्होंने सैल्यूट भी किया. उसके बाद दोनों के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया और पुलिस अधीक्षक ने पूंछ लिया की आप किसकी परमिशन लेकर के थाने को छोड़कर आए हैं. थाना किसके हवाले कर के आए हैं? इसके बाद पुलिस अधीक्षक को संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने लौट कर के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया.