मुरैना। रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान ही बेटे की मौत हो गई. जबकि पिता का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन जब घटनास्थल पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्रॉली को घेरने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. घटना से आक्रोशित परिजन नेशनल हाइवे पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग की है.
हथियार लैस आरोपियों ने परिजनों को पीटा
दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर मौके से भाग गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन ट्रैक्टर-ट्रॉली से घटनास्थल पहुंचे और रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को घेरने की कोशिश की. ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मृतक के परिजन बिट्टू सिकरवार ने बताया कि "इस बीच रेत माफियाओं ने कुछ लोगों के साथ लाठी-डंडा और कट्टा लेकर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद परिजनों के साथ मारपीट की और ट्राली वहीं छोड़ ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए."
आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को किया जाम
परिजन घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल रामजीलाल सिकरवार का इलाज जारी है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए नेशनल हाईवे-44 पर बैठ गए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. इस मामले को लेकर एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि "रेत के ट्रैक्टर ट्राली से एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और उसके पिता घायल हैं. ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है, सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गया है. परिजनों को समझाया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी."
ये भी पढ़ें |