मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पिता-पुत्र को कुचला, घटना में बेटे की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया हाईवे - Morena Sand Loaded Tractor Accident - MORENA SAND LOADED TRACTOR ACCIDENT

मुरैना में एक रेत से भरे ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया, जिससे बेटे की मौत हो गई. वहीं पिता का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. बताया जा रहा कि मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लिया तो उनके हथियार लैस आरोपियों ने मारपीट की.

Morena Sand Loaded Tractor Accident
रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार पिता पुत्र को कुचला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 5:19 PM IST

Updated : May 19, 2024, 10:56 PM IST

मुरैना में रेत से भरे ट्रैक्टर ने पिता पुत्र को कुचाल घटना में बेटे की हुई मौत (ETV Bharat)

मुरैना। रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार पिता-पुत्र को कुचल दिया. घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान ही बेटे की मौत हो गई. जबकि पिता का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक के परिजन जब घटनास्थल पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्रॉली को घेरने का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. घटना से आक्रोशित परिजन नेशनल हाइवे पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग की है.

हथियार लैस आरोपियों ने परिजनों को पीटा

दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर मौके से भाग गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन ट्रैक्टर-ट्रॉली से घटनास्थल पहुंचे और रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को घेरने की कोशिश की. ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मृतक के परिजन बिट्टू सिकरवार ने बताया कि "इस बीच रेत माफियाओं ने कुछ लोगों के साथ लाठी-डंडा और कट्टा लेकर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद परिजनों के साथ मारपीट की और ट्राली वहीं छोड़ ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए."

आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे को किया जाम

परिजन घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने घनश्याम को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल रामजीलाल सिकरवार का इलाज जारी है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए नेशनल हाईवे-44 पर बैठ गए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. इस मामले को लेकर एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि "रेत के ट्रैक्टर ट्राली से एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है और उसके पिता घायल हैं. ग्रामीणों ने जाम लगा दिया है, सिविल लाइन थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गया है. परिजनों को समझाया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी."

ये भी पढ़ें

भू-माफिया की गुंडागर्दी: किसान ने जमीन देने से किया इनकार, बीच बाजार कराया ऐसा जानलेवा हमला

बीआर ऑइल्स मिल के मालिक पर टैक्स चोरी के आरोप, GST की टीम ने टैक्स चोरी के सवा करोड़ जमा कराये

सिकरौदा नहर पुलिया पर हुई घटना

बताया जा रहा है कि सुमावली विधानसभा क्षेत्र के खंडोली गांव निवासी रिटायर्ड सैनिक रामजीलाल सिकरवार रविवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर अपने बेटे के साथ मुरैना जा रहे थे. तभी सिकरौदा नहर की पुलिया के पास रेत से भरा ट्रैक्टर तेजी से उनके बाइक पर टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गए. बताया जा रहा कि रामजीलाल सिकरवार का बेटा घनश्याम सरकारी टीचर था. उसकी वर्तमान में पोस्टिंग एटा में थी.

Last Updated : May 19, 2024, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details