मुरैना:मध्य प्रदेश के मुरैना से एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह सीसीटीवी फुटेज है. जिसमें सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर एक होटल के गार्ड को धक्का मारते और उसके मोबाइल को पैर फेंकते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि गाड़ी पार्किंग को लेकर ये घटना हुई. गार्ड ने एक वीडियो बनाकर उक्त एसडीएम के ऊपर कई आरोप भी लगाए हैं. वहीं, मुरैना एडीएम ने इस घटना को बेहद मामूली बताया और एसडीएम का बचाव किया.
सिक्योरिटी गार्ड ने एसडीएम पर बदतमीजी का लगाया आरोप
मामला मुरैना शहर के नेशनल हाईवे-44 पर स्थित एक होटल का है. जहां होटल में तैनात गार्ड विकास शर्माने सबलगढ़ एसडीएम पर आरोप लगाया है. उसने बताया, "एसडीएम अरविंद माहौर खुद ड्राइव करके होटल आए थे. उन्होंने गाड़ी पार्किंग लॉट में नहीं खड़ी की, तो मैंने उनसे कहा, सर गाड़ी पार्किंग में लगा दीजिए, बस इसी बात वे गुस्सा हो गए और उन्होंने मुझे धक्का मारकर मेरा मोबाइल गिरा दिया फिर उसको पैरों से दूर मार दिया. इसके बाद उन्होंने मुझे गालियां दी और कहा, मैं एसडीएम हूं और तेरा बाप हूं."
- सीधी विधायक ने SDM को लगाई फटकार, पूछा-पटवारी को हटाने का अधिकारी आपके पास नहीं
- इंदौर दो बीजेपी पार्षदों में 'जंग', घर पर बदमाशों का हमला, बेटे को चाकू मारा