मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना पुलिस ने किया लूट का खुलासा, मीडिया ट्रायल में आरोपी बोले-गलत लोगों को बनाया गुनाहगार - morena police arrest wrong people

Morena Robbery Case Exposed: मुरैना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया. साथ ही लूट के सामान को भी जब्त किया. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लूट का खुलासा किया. जहां आरोपियों ने बताया उन्हें गलत फंसाया गया है.

morena robbery case exposed
मुरैना में पुलिस ने किया लूट का खुलासा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 9:23 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 10:51 PM IST

मुरैना में आरोपियों का आरोप

मुरैना।जब बड़े लुटेरे हाथ नहीं लगे तो मुरैना पुलिस ने अपनी नाकामयाबियों पर पर्दा डालने पुलिस ने मजदूरों को ही आरोपी बनाकर छोटी-मोटी चोरी का खुलासा कर दिया. मामला सिहोनियां थाने के सामने से दिन-दहाड़े हुई चोरी का है. पुलिस ने सोमवार को 4 बदमाशों से सवा दो लाख का माल बरामद करने की बात करते हुए उनको मीडिया के सामने खड़ा कर दिया. मीडिया ने आरोपियों से सवाल-जवाब किये तो पुलिस की पोल खुल गई. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को हवालात में बंद कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

मुरैना में हुई थी 7 लाख की लूट

गौरतलब है की फरवरी का महीना पुलिस के लिए सबसे भारी रहा है. अज्ञात लुटेरों ने सबसे पहले बागचीनी थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े फिल्मी स्टाइल में मुनीम की कनपटी से पिस्टल अड़ाकर सवा दो करोड़ की लूट की बारदात को अंजाम दिया था. लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस हाथ-पैर मार रही थी, तभी अज्ञात बदमाशों ने शहर के बीचों-बीच स्थित एक सराफा कारोबारी की कनपटी से कट्टा अड़ाकर 7 लाख की दूसरी वारदात को अंजाम दे दिया. इस घटना के बाद पुलिस चकर घिन्नी को गई, हालांकि व्यापारियों के दवाब में एसपी ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 3 दिन का समय निर्धारित कर दिया.

एक वारदात को दिया अंजाम

अपनी बात को कायम रखने व पुलिस से लोगों का भरोसा न उठे, इसलिए एसपी ने जिले भर की पुलिस को लुटेरों के पीछे लगा दिया. मुरैना पुलिस सीसीटीव्ही खंगालते हुए लुटेरों की खोज में राजस्थान तक पहुंच गई. यहां पर मुरैना पुलिस ने लुटेरों के घर पर बुल्डोजर चलवा दिया, फिर भी वे पुलिस के हाथ नहीं लगे. इससे पहले कि मुरैना पुलिस उन तक पहुंचती, बदमाशों ने पुलिस से दो कदम आगे चलते हुए धौलपुर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस अभी इस वारदात का खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि अज्ञात बदमाशों ने सिहोनियां थाने के ठीक सामने से एक कियोस्क संचालक को लूटकर पुलिस के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी.

आरोपियों को गिरफ्तार कर सामान किया जब्त

एक के बाद एक लगातार हुई लूट की तीन घटनाओं से पुलिस की जिलेभर में किरकिरी हो रही थी. पुलिस ने आनन-फानन में 4 आरोपियों को अरेस्ट कर सवा दो लाख की बरामदगी दिखाते हुए सिहोनियां में हुई लूट की वारदात का खुलासा कर दिया. ASP अरविंद ठाकुर ने बताया कि, 'सिहोनियां स्थित कियोस्क व मेडिकल की दुकान से अज्ञात 5 बदमाश तीन लाख नगदी चोरी कर भागे थे. पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत कर चार आरोपियों को अरेस्ट कर सवा दो लाख की नगदी सहित एक मोटर साईकल भी बरामद की.

यहां पढ़ें...

आरोपी बोले-हमें पुलिस ने गलत फंसाया

इस घटना का एक आरोपी अभी फरार है. पुलिस ने आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया तो उसकी पोल खुल गई. पुलिस वैन में सवार एक आरोपी ने रोते हुए बताया कि, 'उसका नाम विकास जाटव है. वह मूलरूप से मथुरा का रहने वाला है. उसके माता-पिता काफी समय पहले मुरैना में आकर बस गए थे. उसके पिता गाड़ी चलाते थे. माता-पिता का देहांत होने के बाद वह कबाड़ बीनकर अपना गुजारा कर रहा था. आज सुबह पुलिस ने अचानक उसे टोल के पास से पकड़ लिया. आरोपी ने बताया कि, उसके साथ पुलिस ने 12-13 अन्य युवकों को भी सिविल लाईन थाने की हवालात में बंद कर रखा है. यहां पर पुलिस ने उनकी रात में पिटाई भी की है. आज सुबह यहां लाकर खड़ा कर दिया. उसने कोई चोरी भी नहीं की है. पुलिस उन पर झूठा केस लगा रही है.'

Last Updated : Feb 12, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details