मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में डिलेवरी के बाद प्रसूता की मौत, भड़के परिजन, प्राइवेट अस्पतालों के दलाल बेलगाम - MORENA PROTEST AGAINST HOSPITAL

मुरैना में निजी अस्पतालों के दलालों का जिला अस्पताल में डेरा है. यहां से ये दलाल झांसा देकर मरीजों को निजी अस्पताल ले जाते हैं.

Morena protest against hospital
मुरैना में डिलेवरी के बाद प्रसूता की मौत से भड़के परिजन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 3:45 PM IST

मुरैना: मुरैना स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दो दिन से भर्ती प्रसूता की शुक्रवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने शनिवार को अस्पताल के बाहर सड़क पर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है "डॉक्टरों ने गलत इंजेक्शन लगाकर उपचार किया. इससे उसकी मौत हो गई." मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिजनों को किसी प्रकार शांत किया. पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रसूता और उसके पति को दलाल ले गए निजी अस्पताल

मुरैना जिले की कैलारस तहसील क्षेत्र के जयराम का पुरा गांव के रहने वाले पंकज प्रजापति की 11 महीने पहले शादी हुई थी. पंकज की 20 वर्षीय पत्नी को बुधवार को प्रसव पीड़ा हुई. परिजन एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल लेकर आये और भर्ती कर दिया. दूसरे दिन गुरुवार की सुबह अस्पताल परिसर में ही खड़े एक दलाल ने परिजनों से संपर्क किया. दलाल ने प्रसूता के पति को झांसे में लिया और उसे नॉर्मल डिलीवरी कराने का लालच दिया. दलाल की बातों में आकर पंकज ने अपनी पत्नी को दलाल द्वारा बताए गए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया. आरोप है "पंकज से 35 हजार रुपए जमा कराए गए. उसके बाद प्रसूता का सीजर ऑपरेशन कर दिया."

मुरैना में प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल के खिलाफ रोष (ETV BHARAT)

अस्पताल प्रबंधन पर अमानवीयता का आरोप

पीड़ित पति पंकज प्रजापतिका कहना है "ऑपरेशन के 36-37 घंटे बाद प्रसूता को अस्पताल स्टाफ द्वारा एक इंजेक्शन लगाया गया. उसके बाद से ही प्रसूता की हालत बिगड़ती चली गई. परिजन लगातार डॉक्टर से कह रहे थे कि तबीयत बिगड़ती जा रही है, लेकिन डॉक्टर पर कोई फर्क नहीं पड़ा. इसके आधा घंटे के अंदर प्रसूता की मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने प्रसूता के शव को कंबल में लपेटकर एम्बुलेंस में रख दिया और ग्वालियर रेफर के नाम पर परिजनों को अस्पताल से भगा दिया."

प्रसूता की मौत के बाद चक्काजाम करते परिजन (ETV BHARAT)

परिजनों का आरोप- गलत इंजेक्शन से महिला की मौत

इससे पीड़त परिजनों में गुस्सा फैल गया. परिजनों ने अस्पताल के सामने शव रखा और धरने पर बैठ गए. आरोप है "इस दौरान अस्पताल प्रबंधक ने 50 हजार रुपए देकर मामले को रफादफा कराने का प्रयास किया." शव गृह प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष रामोतार प्रजापति का कहना है "जिला अस्पताल से जिस तरह दलाल एम्बुलेंस वाले गुमराह करके प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए. वहां रुपए लेकर ऑपरेशन भी कर दिया. इसके बाद गलत इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की मौत हो गई. इस हॉस्पिटल की मान्यता रद्द होनी चाहिए." इस मामले में CSP दीपाली चंदौरियाका कहना है "पुलिस ने मार्ग कायम कर लिया है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है."

चक्काजाम करने वालों को समझाइश देती पुलिस (ETV BHARAT)

जिला अस्पताल में दलालों का डेरा

बता दें कि मुरैना जिला अस्पताल में प्राइवेट अस्पतालों के दलालों का डेरा है. प्राइवेट अस्पतालों में जमकर लूट की जा रही है. दलाल सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर उपचार का लालच देकर प्राइवेट अस्पतालों में खींच ले जाते हैं. ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पूर्व में भी हुई मौत के मामले में संबंधित थाने से इसी अस्पताल प्रबंधन के लिए नोटिस भी जारी हुआ था लेकिन उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details