मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना के अस्पताल में धमाधम, गेट बंद अटेंडर को पीटा, 2 मिनट के अंदर डॉक्टरों से लिया बदला - MORENA PRIVATE HOSPITAL FIGHT

मुरैना के एक निजी अस्पताल में स्टाफ, डॉक्टर और अटेंडरों के बीच जमकर मारपीट. परिजन द्वारा मरीज को डिस्चार्ज कराने को लेकर हुआ था विवाद.

MORENA PRIVATE HOSPITAL FIGHT
मुरैना के एक निजी अस्पताल में मारपीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2025, 5:09 PM IST

Updated : Feb 9, 2025, 6:11 PM IST

मुरैना: जिले के एक निजी हॉस्पिटल में अटेंडर, डॉक्टर और स्टाफ के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे-44 स्थित अस्पताल की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बवाल बढ़ने से रोक लिया और मामले को रफा-दफा कर दिया. घटना का वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है.

डॉक्टरों ने गेट बंद करके अटेंडर को पीटा

जानकारी के अनुसार न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती था. मरीज को वहां आराम नहीं हो रहा था. परिजन उसको दूसरे हॉस्पिटल ले जाना चाह रहे थे. उन्होंने अस्पताल मैनेजमेंट से मरीज को डिस्चार्ज करने को बोला, लेकिन स्टाफ द्वारा उसको डिस्चार्ज नहीं किया गया, जिस वजह से विवाद शुरू हो गया. पीड़ित का आरोप है कि इसी दौरान वहां नशे की हालत में 2 डॉक्टर आए और स्टाफ से साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल का मेन गेट बंद कर दिया था.

मरीज को डिस्चार्ज कराने को लेकर हुआ विवाद (ETV Bharat)

पुलिस ने समझा बुझाकर मामला रफा-दफा किया

पीड़ित युवक ने फोन करके अपने पक्ष के लोगों को बुला लिया और उन्होंने मिलकर डॉक्टरों और स्टाफ की पिटाई कर दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया. कोतवाली थाना प्रभारी दिपेन्द्र यादव ने बताया कि "शनिवार रात को एक निजी हॉस्पिटल में हंगामा की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. वहां दोनों पक्षों की जान पहचान निकलने के बाद आपस में समझौता करा दिया गया. किसी ने किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है."

Last Updated : Feb 9, 2025, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details