मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां तीन पुलिसकर्मियों ने पीडीएस के सरकारी चावल से भरे एक ट्रक और चालक को पैसे लेकर छोड़ दिया. जांच के बाद तीनों पुलिसकर्मियों पर एसपी के द्वारा कार्रवाई की गई. ये मामला मुरैना जिले के सरायछोला का है. जहां पिछले दिनों सरायछोला थाना पुलिस ने पीडीएस के सरकारी चावलों से भरा हुआ एक ट्रक पकड़ा था और पुलिस ने कुछ ही मिनटों के बाद थाने से इस ट्रक को छोड़ भी दिया था. पुलिस की यह कार्रवाई शुरू से ही संदेह के घेरे में थी. जब इस मामले की जानकारी एसपी शैलेन्द सिंह को हुई तो उन्होने इस मामले की जांच कराई. तीन दिन की लंबी जांच के बाद एसपी ने इस मामले में 3 आरक्षकों को दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया है.
कुछ ही मिनटों में छोड़ दिया ट्रक
जानकारी के अनुसार, विगत 3 दिन पहले सरायछोला थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे-44 से पीडीएस के सरकारी चावलों से भरा एक ट्रक पकड़ा था. इससे पहले कि इसकी भनक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के कानों तक पहुंचती, थाने से कुछ ही मिनटों में इस ट्रक को छोड़ दिया गया था. इसके बाद सरायछोला थाना प्रभारी ने मुरैना गांव में रेड कर दो अलग-अलग स्थानों से पीडीएस का सरकारी चावल जप्त कर इस अपनी करतूतों पर पर्दा डालने का असफल प्रयास किया था.
तीन आरक्षकों पर गिरी गाज
मीडिया के माध्यम से जब यह बात सीएसपी और पुलिस अधीक्षक के कानों तक पहुंची तो मामले की जांच की गई. तीन दिन की लंबी जांच के उपरांत पता चला कि थाने में पदस्थ आरक्षक अनिल राजपूत, वीरेंद्र सिंह और असगर खान ने पैसों का लेनदेन कर चावलों से भरे ट्रक को छोड़ा है. जांच रिपोर्ट आते ही एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने उक्त तीनों आरक्षकों को तत्काल सस्पेंड करने के निर्देश दिए है.