मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी दुश्मनी का बदला लेने इकट्ठा कर रहे थे हथियार, आरोपी निकला हथियार कारीगर - Morena police arrest arms smuggler - MORENA POLICE ARREST ARMS SMUGGLER

मुरैना में पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए कुछ लोग हथियारों का जखीरा इकट्टा कर रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी को दबोच लिया है. उनके पास से बंदुक और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि उनमें से एक आरोपी हथियार बनाने का कारीगर भी है.

Weapons collected to take revenge of old enmity, 5 people arrested
पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए इकट्टा किया हथियार, 5 लोग गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 10:08 PM IST

मुरैना। चंबल घाटी में एक पुरानी कहावत है, खून का बदला खून, यह कहावत चरितार्थ होती, उससे पहले ही पुलिस ने दबिश देकर पांच आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने उनके कब्जे से 5 अंग्रेजी और देसी रायफल के अलावा 315 बोर के दो कट्टे एवं 55 जिंदा राउंड बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों में से एक हथियार बनाने का पुराना कारीगर भी बताया गया है. आरोपियों ने हथियारों का जखीरा पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के उद्देश्य से एकत्रित किया था. पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है.

मुखबिर से मिली सूचना पर की छापेमारी

मुरैना के जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह को एक मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि गुर्जा पुरा गांव के पास रुनीपुरा रोड पर कुछ लोग अवैध हथियार एकत्रित कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर के बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर छापेमारी की. मौके से 5 लोगों को दबोच लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से 6 अंग्रेजी और देसी रायफल, 315 बोर के दो कट्टे और 55 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

आरोपी निकला पुराना हथियार कारीगर

छापेमारी के बाद बरामद हथियारों के साथ पुलिस आरोपियों को थाने लेकर आई. जहां उनके साथ सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि उनमें से एक आरोपी हथियारों का पुराना कारीगर है. आरोपियों ने बताया कि 'उनके गांव के कुछ लोगों से पुरानी दुश्मनी चली आ रही है. उस दुश्मनी का बदला लेने के लिए ही वे अवैध हथियार जमा कर रहे थे. इसके अलावा हथियार एकत्रित करने का उनका कोई अन्य उद्देश्य नहीं था.'

ये भी पढ़ें:

इंदौर में मुस्लिम युवक ने महिला पर धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव, गोली मारने की दी धमकी

घर का नौकर डकैतों का सरदार: डॉक्टर के घर नौकरानी की पिटाई करा उड़ाए 50 लाख रुपए, 20 तोला सोना

जौरा पुलिस ने की कार्रवाई

एएसपी अरविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि "जौरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पांच आरोपियों को अरेस्ट कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक हथियार बनाने का कारीगर भी है. ये लोग पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए हथियार जमा कर रहे थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details