मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में पैर दर्द से मरीज की मौत! परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लगाया गंभीर आरोप

मुरैना के एक गांव में पैर दर्द से एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत इलाज किया है.

MORENA WRONG INJECTION DEATH
पैर में दर्द के इलाज के दौरान मरीज की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 10 hours ago

मुरैना:पोरसा कस्बे में पैर के दर्द से एक व्यक्ति की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मरीज को अचानक पैर में दर्द शुरू हुआ, तो उसने पास के एक डॉक्टर से इलाज कराया. जिसके बाद हालात और बिगड़ गई और सरकारी अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

पोरसा तहसील के सिरस का पुरा गांव निवासी आनंगपाल सिंह तोमर (44) के पैर में शनिवार को दर्द होना शुरू हुआ. इसके इलाज के लिए वह कस्बे के ही डॉक्टर राम अवतार के पास पहुंचा. डॉक्टर ने उसे दवा और इंजेक्शन देने के बाद दूसरे दिन भी इलाज के लिए बुलाया. दूसरे दिन डॉक्टर ने दोबारा उपचार शुरू किया. इसके बाद मरीज की हालत और बिगड़ने लगी, तो डॉक्टर ने मरीज को सरकारी अस्पताल जाने की सलाह दिया. जिसके बाद परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. लेकिन तब तक मरीज की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद परिजन डॉक्टर को झोलाछाप बताते हुए गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है.

परिजनों का आरोप डॉक्टर ने किया गलत इलाज (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

'ऐसा कौन सा इंजेक्शन लगाया कि बच्चे की जान चली गई', झोलाछाप डॉक्टर पर परिजनों का आरोप

रीवा के झोलाछापों ने 10 साल के बच्चे को 6 घंटे में चढ़ाई 7 बॉटल ग्लूकोज, ओवरडोज से मौत

क्लीनिक बंद कर फरार हुआ डॉक्टर

इस घटना के बाद परिजन शव को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे तो डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो चुका था. इसके बाद परिजन क्लीनिक के बाहर हंगामा शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पोरसा थाना पुलिस पहुंची और शव का मर्ग कायम कर पीएम कराया गया.

वहीं, इस मामले को लेकर अपर कलेक्टर चंद्रभूषण प्रसाद ने बताया कि " सीएमएचओ के माध्यम से इस पूरे मामले की सत्यता का जांच करवाई जाएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जहां तक झोलाछाप डॉक्टरों की बात है, तो इसकी भी जांच की जाएगी. यदि कोई बिना डिग्री के क्लीनिक खोलकर बैठा है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details