मुरैना:नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने सोमवार दोपहर जिले की अंबाह तहसील के कई थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी और कर्मचारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि, ''फरियादियों से शालीनता से पेश आए और उनकी तत्काल सुनवाई करें.'' उन्होंने क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के बारे में भी जानकारी ली और सभी थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया.
थाना क्षेत्र की सीमा सहित ली कई जानकारीयां
पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने अम्बाह अंतर्गत आने वाले थाना अम्बाह, पोरसा, महुआ और नगरा का औचक भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक संबंधित थानों के थाना प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने थाना क्षेत्र की आम पृष्ठभूमि, थाने की भौगोलिक स्थिति, सामाजिक स्थिति, थाना क्षेत्र की सीमा, थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित गांवों, वार्षिक अपराध सांख्यिकी, थाने की मूलभूत सुविधाओं-आवश्यकताओं, उपलब्ध पुलिस बल और थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के संबंध में जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: |