मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में नेशनल हाइवे पर 2 किलोमीटर तक दौड़ता रहा बर्निंग ट्रक, राहगीरों के सूखे प्राण - MORENA TRUCK CAUGHT FIRE

मुरैना स्थित नेशनल हाईवे-44 पर आग लगने से ट्रक पूरी तरह जल गया. ट्रक डोलामाइट पत्थर लेकर हिमाचल प्रदेश से छत्तीसगढ़ जा रहा था.

MORENA DOLOMITE LOADED TRUCK FIRE
हिमाचल से डोलामाइट पत्थर लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा था ट्रक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 8:36 PM IST

मुरैना: सोमवार की देर रात मुरैना के नेशनल हाईवे-44 पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. डोलोमाइट पत्थर लदा ट्रक हिमाचल प्रदेश से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जा रहा था. जलता हुआ ट्रक हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर तक दौड़ता रहा. इस दौरान आने-जाने वाले राहगीर ट्रक को देखकर दंग रह गए. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पुलिस पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया था.

हिमाचल से डोलोमाइट लादकर जा रहा था छत्तीसगढ़

डीएसपी हेडक्वार्टर व सीएसपी विजय भदौरिया से मिली जानकारी के अनुसार, शीतला गली बानमोर निवासी ट्रक चालक राहुल सिंह हिमाचल प्रदेश के पोंटासाहिब से डोलोमाइट गिट्टी लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा था. बीती देर रात ट्रक ने मुरैना के नेशनल हाईवे-44 पर छौंदा टोल प्लाजा को क्रॉस किया, तभी अचानक ट्रक के केबिन में शॉर्ट-सर्किट हुआ और चिंगारी भड़क गई. तब तक ट्रक छौंदा पुल को पार कर चुका था. कुछ ही देर में चिंगारी ने आग का रूप धारण कर लिया.

मुरैना में नेशनल हाईवे-44 पर ट्रक में लगी आग (ETV Bharat)

जबलपुर में 2 ट्रकों के बीच भीषण टक्कर के बाद जोरदार धमाका, भयानक आग से सबकुछ खाक

रीवा में भरी दोपहरी कपड़े की दुकान में लगी आग, लपटें देख मची भगदड़

2 किलोमीटर तक सड़क पर दौड़ता रहा जलता ट्रक

जलते हुए ट्रक के साथ करुआ मोड़ तक पहुंचने के बाद ड्राइवर ने ट्रक को आबादी वाले इलाके से दूर पहुंचाने की कोशिश की. इस दौरान करीब दो किलोमीटर तक हाईवे पर ट्रक दौड़ाने के बाद उसने ट्रक रोका और जान बचाने के लिए ट्रक छोड़कर दूर भाग खड़ा हुआ. नूराबाद थाना पुलिस की सूचना पर मुरैना और बानमोर की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग तो बुझा ली गई लेकिन ट्रक पूरी तरह जल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details