मुरैना: सोमवार की देर रात मुरैना के नेशनल हाईवे-44 पर एक ट्रक में अचानक आग लग गई. डोलोमाइट पत्थर लदा ट्रक हिमाचल प्रदेश से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जा रहा था. जलता हुआ ट्रक हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर तक दौड़ता रहा. इस दौरान आने-जाने वाले राहगीर ट्रक को देखकर दंग रह गए. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पुलिस पहुंच गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया था.
हिमाचल से डोलोमाइट लादकर जा रहा था छत्तीसगढ़
डीएसपी हेडक्वार्टर व सीएसपी विजय भदौरिया से मिली जानकारी के अनुसार, शीतला गली बानमोर निवासी ट्रक चालक राहुल सिंह हिमाचल प्रदेश के पोंटासाहिब से डोलोमाइट गिट्टी लेकर छत्तीसगढ़ जा रहा था. बीती देर रात ट्रक ने मुरैना के नेशनल हाईवे-44 पर छौंदा टोल प्लाजा को क्रॉस किया, तभी अचानक ट्रक के केबिन में शॉर्ट-सर्किट हुआ और चिंगारी भड़क गई. तब तक ट्रक छौंदा पुल को पार कर चुका था. कुछ ही देर में चिंगारी ने आग का रूप धारण कर लिया.