मुरैना।मुरैना में पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पीड़ित लोग अधिकारियों को पुलिस कर्मियों के जुल्म की दास्तां बता रहे हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है. पुलिस द्वारा एक मिठाई कारीगर को चोर बताकर पीटा गया. छोड़ने के एवज में उससे ₹20 हजार वसूले. साथ ही किसी को ये बात नहीं बताने की धमकी दी गई. अगर किसी को बताया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई. पीड़ित युवक ने सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस कर्मियों की शिकायत की है.
रुपये वसूलने के बाद युवक को दी धमकी
मुरैना शहर की काशीबाबा कॉलोनी निवासी युवक सोनेराम पुत्र चंदन प्रजापति ने सिटी कोतवाली थाने आकर थाना प्रभारी से शिकायत की. इसमें उसने कहा "17 मई की रात वह चंबल कॉलोनी पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह के बंगले के पास किसी काम से गया था. तभी कोतवाली पुलिस का एक वर्दीवाला आरक्षक और दो बिना वर्दी वाले आए और चोर कहते हुए पकड़कर उससे मारपीट की. उसके दाएं तरफ गाल में आंख के पास चोट भी आई है. पुलिस कर्मियों द्वारा उसे छोड़ने के लिए उसके परिवार से ₹20 हजार रुपए ले लिए." इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है "थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की जांच कराई जाये और जांच सिद्ध पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी."
ALSO READ: |