मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में बीमारी का प्रकोप, 20 से अधिक लोगों में अचानक उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत - Morena More than 20 villagers ill - MORENA MORE THAN 20 VILLAGERS ILL

मुरैना के कैलारस तहसील के अंतर्गत ठाठीपुरा गांव में 20 से अधिक ग्रामीणों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत सामने आई है. आशंका जताई जा रही है कि कुएं का दूषित पानी पीने से लोग बीमार हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.

MORENA DRINKING CONTAMINATED WATER
20 से अधिक ग्रामीण दूषित पानी पीने से हुए बीमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 6:34 PM IST

मुरैना। कैलारस तहसील से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित ठाठीपुरा गांव में अचानक एक के बाद एक 20 से अधिक ग्रामीणों में उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत सामने आई है. ग्रामीणों के बीमार होने का सिलसिला रविवार की रात से शुरू हुआ. शुरुआत में तो 2-3 लोगों को परेशानी हुई, लेकिन सोमवार को धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी. इसकी सूचना जब स्वास्थ्य विभाग को दी गई तो स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार की शाम गांव में पहुंची और बीमार मरीजों को उप स्वास्थ्य केंद्र ठाठीपुरा में इलाज के लिए भेजा.

ग्रामाणों को होने लगा अचानक उल्टी-दस्त और पेट में दर्द (ETV Bharat)

दूषित पानी पीने से हुए बीमार

ठाठीपुरा गांव में ग्रामीण पीने के पानी के लिए एक कुएं पर निर्भर हैं, जो कि अब सूख चुका है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण 3 किमी से भी अधिक दूरी पर स्थित कोटसिरथरा से पाइप लाइन के जरिए सूखे कुएं में पानी स्टोरेज करते हैं. इसके बाद इस कुएं से फिर पाइप लाइन के जरिए पानी को घरों तक ले जाते हैं. अब बारिश होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि कुएं के दूषित पानी पीने से ही ग्रामीण बीमार हुए हैं.

करोड़ों की पानी की टंकी पड़ी है बंद

ग्रामीणों ने बताया कि ठाठीपुरा गांव में डेढ़ करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी बंद पड़ी है. इसको लेकर कुछ दिन पहले पानी की टंकी के पाइप लाइन को उखाड़कर ले जाने का मामला सामने आया था, जिसका आरोप ठेकेदार पर लगाया गया था. वहीं, पीएचई विभाग के अधिकारियों ने ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया था कि वहां पानी के जल स्त्रोत चालू हैं और ग्रामीणों को पानी के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है.

कुएं के पानी की होगी जांच

इस मामले में सीएमएसओ डॉ. राकेश शर्मा ने कहा कि "कैलारस के ठाठीपुरा गांव का मामला आया है, वहां कुछ लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत आई है. हमने एएनएम कार्यकर्ता को गांव में जांच के लिए भेजा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंच गई है. उसके बाद बीएमओ को भेजने के निर्देश दिए हैं. ग्रामीण कुएं का पानी पी रहे थे, चूंकि बारिश में कुए का पानी दूषित हो जाता है, इसलिए हमने कुएं के पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं."

ये भी पढ़ें:

बुरहानपुर में डायरिया से चौथी मौत, वार्डों में दूषित पेयजल सप्लाई के खुलासे के बाद शहर में हड़कंप

एमपी में बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए सरकार ने बनाया गजब का प्लान, घर-घर जाकर होगी स्वास्थ्य की जांच

बीमार पड़े सभी ग्रामीणों का इलाज जारी

कैलारस के ठाठीपुरा गांव में उल्टी-दस्त से 22 वर्षीय कृष्णा जाटव, 23 वर्षीय पिंकी जाटव, 35 वर्षीय लखन, 11 वर्षीय स्वार्थी पुत्री लखन जाटव, 40 वर्षीय पप्पन, 42 वर्षीय केशव, 57 वर्षीय शांति देवी, 1 वर्षीय हिमांशी, 50 वर्षीय रामबेटी, 16 वर्षीय सपना, 2 वर्षीय मनीष और 35 वर्षीय बाल्टर जाटव, रतनू जाटव, 29 वर्षीय मनीषा पत्नी राकेश जाटव, 26 वर्षीय रजनी पत्नी वीरू जाटव, 2 वर्षीय दिव्यांश पुत्र संतोष, 16 वर्षीय सपना पुत्री कप्तान खटीक, 35 वर्षीय पूजा पत्नी सौरभ को ठाठीपुरा उप-स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details