मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बरसीं रीति पाठक, प्रियंका गांधी से जीतू पटवारी के बयान पर मांगा जवाब - mla riti pathak attack jitu patwari - MLA RITI PATHAK ATTACK JITU PATWARI

इमरती देवी पर जीतू पटवारी द्वारा दिया गया विवादित बयान चर्चा का विषय बना हुए है. इस बीच मुरैना में सीधी विधायक रीति पाठक ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को खरी-खोटी सुनाई और कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी से इस बाबत जवाब मांगा है.

BJP LEADER RITI PATHAK ON CONGRESS
कांग्रेस पार्टी की बौखलाहट दिख रही है (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 10:03 PM IST

रीति पाठक ने प्रियंका गांधी से मांगा जवाब (ETV Bharat)

मुरैना। भाजपा विधायक रीति पाठक शुक्रवार को मुरैना पहुंचीं. यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के इमरती देवी पर दिए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि "पूर्व मंत्री इमरती देवी के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जो बोला है. वह तो मैं दोहरा भी नहीं सकती हूं. कांग्रेस की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. कांग्रेस नेताओं की महिलाओं के लिए गंदे शब्दों का उपयोग करने की आदत रही है."

प्रियंका गांधी से मांगा जवाब

रीति पाठक ने कहा कि "जीतू पटवारी के इस बयान पर प्रियंका गांधी से जवाब मांगती हूं. वह अक्सर नारी के सम्मान की बात करती हैं, और कहती हैं मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, अब क्या हुआ ? उनके दल के नेता महिला पर गलत बयान दे रहे हैं." उन्होंने सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

यहां पढ़ें...

PM पर जीतू पटवारी का वार, बोले- मोदी की गारंटी चाइना माल, MP में 15 सीट से ज्यादा सीट जीत रही कांग्रेस

विवादित बयान को लेकर बैक फुट पर जीतू पटवारी, बोले-इमरती देवी मेरी बड़ी बहन

जीतू पटवारी की बौखलाहट

सीधी विधायक रीति पाठक ने मुरैना में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस पार्टी बौखला गई है. जिस तरह कांग्रेस पार्टी के नेता उनका साथ छोड़कर पीएम मोदी के परिवार में शामिल हो रहे हैं, उससे पार्टी के नेताओं का मनोबल टूट रहा है. लोकसभा चुनाव में जिस तरह से भाजपा को सभी जगहों पर जनता का समर्थन मिल रहा है. उससे परेशान होकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी बोलने की मर्यादा भूल गए हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details