मुरैना। एक सप्ताह पहले जीजा के साथ मुरैना में एक शादी-समारोह में शामिल होने आए युवक का शव एक कुएं से बरामद हुआ है. युवक की हत्या का मुख्य कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार युवक की प्रेमिका ने अपने भाई के मोबाइल से मैसेज कर उसे अपने घर बुलाया था. यहां पर परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने लड़की के पिता सहित कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी से ही मिलने चला गया था
अम्बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लंगड़िया गांव निवासी रामगोविंद प्रजापति का 20 वर्षीय बेटा उमेश प्रजापति ग्वालियर में रहकर बी-टेक की पढ़ाई कर रहा था. विगत कुछ दिन पहले वह शादी-समारोह में शामिल होने के लिए अपने घर आया हुआ था. 17 अप्रैल को वह अपने जीजा के साथ मुरैना में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गया था. शादी के दौरान अपने जीजा से बाईक की चाभी मांगी और थोड़ी में आने की बात कहकर बाईक लेकर कहीं चला गया. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने तत्काल इस घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराते हुए बताया कि, उमेश का गांव की किसी युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है.
प्रेमिका ने भाई के फोन से मैसेज करके बुलाया था
युवक की प्रेमिका ने मैसेज कर उसे मिलने मुरैना की राठौर कॉलोनी में बने दूसरे घर पर बुलाया था. परिजन शुरू से ही प्रेमिका के परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जाहिर कर रहे थे. पुलिस ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल को आगे बढ़ाया तो परत-दर-परत मामला साफ होता गया. पुलिस ने युवती के भाई और पिता को संदेह के आधार पर थाने लाकर पूछताछ की तो पहले वे पुलिस को बरगलाते रहे, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो वे टूट गए और हत्या का पूरा राज उगल दिया.
मारकर सूखे कुएं में फेंक दिया था
पुलिस ने आरोपियों के बताई जगह पर इमलिया गांव में स्थित एक सूखे कुएं से युवक का शव बरामद कर लिया. चूंकि शव करीब 7 से 8 दिन पुराना था, इसलिए चेहरे से पहचानना बड़ा मुश्किल हो रहा था. परिजनों ने उसके जूते व कपड़ों से मृतक की पहचान की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.