मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इश्किया मर्डर: प्रेमिका ने घरवालों के साथ रची साजिश, प्रेमी को मैसेज करके बुलाया घर, 1 हफ्ते बाद कुंए में मिली लाश - morena missing lover murder - MORENA MISSING LOVER MURDER

मुरैना में एक सप्ताह पहले एक शादी समारोह से गायब हुए युवक की लाश एक कुंए से मिली है. युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, तभी से लापता था. युवक के परिवार वालों ने प्रमिका के घर वालों के पर हत्या की आशंका जताई थी. पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो लड़की के परिवार वालों ने हत्या की बात कबूल ली. पुलिस ने लाश को बरामद कर लिया है.

MORENA MISSING LOVER MURDER
मुरैना में एक हफ्ते पहले गायब हुए युवक की लाश कुंए से बरामद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 5:02 PM IST

मुरैना। एक सप्ताह पहले जीजा के साथ मुरैना में एक शादी-समारोह में शामिल होने आए युवक का शव एक कुएं से बरामद हुआ है. युवक की हत्या का मुख्य कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार युवक की प्रेमिका ने अपने भाई के मोबाइल से मैसेज कर उसे अपने घर बुलाया था. यहां पर परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने लड़की के पिता सहित कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

शादी से ही मिलने चला गया था

अम्बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लंगड़िया गांव निवासी रामगोविंद प्रजापति का 20 वर्षीय बेटा उमेश प्रजापति ग्वालियर में रहकर बी-टेक की पढ़ाई कर रहा था. विगत कुछ दिन पहले वह शादी-समारोह में शामिल होने के लिए अपने घर आया हुआ था. 17 अप्रैल को वह अपने जीजा के साथ मुरैना में अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गया था. शादी के दौरान अपने जीजा से बाईक की चाभी मांगी और थोड़ी में आने की बात कहकर बाईक लेकर कहीं चला गया. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने तत्काल इस घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराते हुए बताया कि, उमेश का गांव की किसी युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है.

प्रेमिका ने भाई के फोन से मैसेज करके बुलाया था

युवक की प्रेमिका ने मैसेज कर उसे मिलने मुरैना की राठौर कॉलोनी में बने दूसरे घर पर बुलाया था. परिजन शुरू से ही प्रेमिका के परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जाहिर कर रहे थे. पुलिस ने तत्काल इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल को आगे बढ़ाया तो परत-दर-परत मामला साफ होता गया. पुलिस ने युवती के भाई और पिता को संदेह के आधार पर थाने लाकर पूछताछ की तो पहले वे पुलिस को बरगलाते रहे, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो वे टूट गए और हत्या का पूरा राज उगल दिया.

मारकर सूखे कुएं में फेंक दिया था

पुलिस ने आरोपियों के बताई जगह पर इमलिया गांव में स्थित एक सूखे कुएं से युवक का शव बरामद कर लिया. चूंकि शव करीब 7 से 8 दिन पुराना था, इसलिए चेहरे से पहचानना बड़ा मुश्किल हो रहा था. परिजनों ने उसके जूते व कपड़ों से मृतक की पहचान की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्वालियर भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बॉडी पहचानना मुश्किल हो गया था

इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अलोक सिंह का कहना है कि "विगत 17 अप्रैल को गायब हुए युवक का शव आज एक कुएं से बरामद किया गया है. मामला प्रेम-प्रसंग का है. युवती के परिजनों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंका है. चूंकि बॉडी काफी हद तक डैमेज हो चुकी थी, इसलिए हत्या कैसे की गई है, यह नहीं कहा जा सकता है. इस हत्याकांड में युवती का पिता भी शामिल है. पुलिस ने पिता सहित कुछ आरोपियो को अरेस्ट कर हवालात में बंद कर दिया है और पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़े:

मुरैना में अफेयर के चक्कर में प्रेमी का अपहरण, परिजनों ने प्रेमिका और परिजनों पर जताया शक

छिंदवाड़ा लव ट्रायंगल: दो दोस्त बने जानी दुश्मन, दोनों एक साथ प्रेमिका के घर पहुंचे और होने लगा खूनखराबा

लड़की के पिता ने रची थी साजिश

बताया जा रहा है की मृतक की प्रेमिका का पिता BSF का जवान है और युवक के लापता होने के दौरान वो छुट्टी पर घर आया हुआ था. लोगों का कहना है कि लड़की के पिता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंकवा दिया था. जिस दिन युवक गायब हुआ था उसके एक दिन बाद लड़की का पिता ड्यूटी पर वापस चला गया था. मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस से कहा कि लड़की के पिता और भाई से पूछताछ की जाये तो शायद कुछ पता चल सके. उसके बाद पुलिस ने BSF के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर लड़की के पिता को पूछताछ के लिए मुरैना बुलाया. जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो सारा राज सामने आ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details