मुरैना। "जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का"प्रदेश में जब सरकार का मंत्री ही खनन माफिया को खुली छूट देने का वादा करे तो ऐसे में यह साफ है कि माफिया के अंदर करवाई का डर खत्म हो जाएगा. यह मामला है चंबल अंचल की मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट का. जहां पर प्रदेश के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खुले तौर पर आश्वासन दिया कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अंचल में किसी के भी रेत और पत्थर के ट्रैक्टरों को नहीं पकड़ा जाएगा.
यह भी बताया कि क्यों करना चाहिए अवैध खनन
मंत्री कंषाना ने खनन करने वालों से कहा "अगर रेत या पत्थर से भरा ट्रैक्टर पकड़ा जाएगा तो वह सीधे मुझे फोन कर सकता है." इसी के साथ मंत्री ने कहा"रेत और पत्थर का खनन कोई गलत बात नहीं है, यहां के लोग अगर यह काम नहीं करेंगे तो चोरी चपाटी और अपराध के रास्ते पर जाएंगे, जिससे हमारे समाज का नाम खराब होगा." मंत्री के मुंह से यह बात सुनकर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं. मंत्री का ये बयान अब सुर्खियां बटोर रहा है. कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने बीजेपी के समर्थन में सुमावली विधानसभा के करहधाम आश्रम पर गुर्जर समाज की सभा में ये बात कही.
ALSO READ: |