मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गली के गुनाहगार गिरफ्तार, लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले आधा दर्जन मजनू पहुंचे हवालात - morena Miscreants arrested

मुरैना में लड़कियों और कॉलेज छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मजनू पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाते हुए आदा दर्जन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

MORENA MISCREANTS ARRESTED
पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपियों का निकाला जुलूस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 12:55 PM IST

मुरैना: मुरैना के सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के कोचिंग संस्थान वाले इलाकों में सक्रिय आवारा मजनुओं पर अब कार्यवाही आरंभ कर दी है. गुरुवार को कोतवाली पुलिस टीम ने आधा दर्जन मनचलों को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस की कार्रवाई से आवारा मजनुओं में हड़कंप मच गया है. पुलिस का कहना है कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

आधा दर्जन मजनू गिरफ्तार (ETV Bharat)

लड़कियों के साथ छेड़खानी करते बदमाश गिरफ्तार
मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार की दोपहर जीवाजी गंज इलाके में मजनुओं की धरपकड़ का अभियान चलाया और आधा दर्जन युवकों को लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हुए पकड़ लिया. पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में बिचोली और देवरी सहराना निवासी प्रमोद, सूरज, भोला, सचिन, भूरा सहित एक अन्य शामिल हैं. पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Also Read:

आर्थिक राजधानी में बेखौफ मनचलों पर लगाम कब, हर दिन महिलाओं को बनाया जा रहा निशाना

बागेश्वर धाम में शर्मनाक हरकत, दर्शन करने आई महिलाओं के साथ बाइक सवारों ने कर दिया कांड

बुरहानपुर में नाबालिग की फोटो से छेड़छाड़, आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज

छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करते हैं मजनू
उल्लेखनीय है कि, शहर के कोचिंग संस्थान वाले इलाकों में लंबे समय से आवारा तत्व कोचिंग जाने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी एवं अश्लील हरकतें करते आ रहे हैं. इसकी कई शिकायतें कोतवाली पुलिस को मिली हैं. जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने आवारा मजनुओं को मचा चखाने उनके खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई की. ASI जेपी शर्मा ने बताया है कि, ''मजनुओं की धर पकड़ का अभियान अब लगातार चलेगा, जिससे छात्र-छात्राओं को सुरक्षा प्रदान की जा सके.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details