मुरैना।मुरैना लोकसभा सीट पर बीजेपी 1996 से अजेय है. बीजेपी ने इस बार भी सबसे पहले अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है. बीजेपी कैंडिडेट अभी तक डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर करीब आधी लोकसभा सीट कवर कर चुके हैं. ऐसे में शनिवार को कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. श्योपुर लोकसभा सीट पर अभी तक 8 बार कांग्रेस तथा 7 बार बीजेपी प्रत्याशी जीतकर सांसद बने हैं. इस बार ऊंट किस करवट बैठेगा, कहा नहीं जा सकता.
बीजेपी ने बहुत पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया
पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने अपनी पूरी रणनीति ही बदल दी है. नई सोच व सूझबूझ के साथ सबसे अंत में टिकट फाइनल करने वाली बीजेपी अब सबसे पहले उम्मीदवार घोषित कर रही है. बीजेपी ने पहली ही खेप में पूर्व विधायक दिमनी शिवमंगल सिंह तोमर को चुनावी मैदान में उतार दिया. मतदान की तारीख नजदीक आने में महज एक माह शेष है. ऐसे में कांग्रेस ने शनिवार को अपने प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीटू) के नाम घोषणा की.
बीएसपी कैंडिडेट घोषित होने के बाद तस्वीर साफ होगी
बीएसपी अभी तक अपने कैंडिडेट के नाम तय नहीं कर पाई है. बीएसपी वैट एंड वॉच मोड पर है. अब लगता है कि कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा होते ही बीएसपी भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान जल्द करेगी. बता दें कि मुरैना सीट पर बीएसपी बड़ा फैक्टर है. बीएसपी के कारण बीजेपी और कांग्रेस दोनों सशंकित रहेंगी. क्योंकि ये डिपेंड करता है कि बीएसपी किसे यहां से उतारती है.