मुरैना। लोकसभा चुनाव-2024 में मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली. बीजेपी की इस सीट पर यह लगातार 8वीं जीत है. भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर ने कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को 52 हजार 530 वोटों से हराकर यह सीट जीत ली. बीजेपी प्रत्याशी को कुल 5 लाख 15 हजार 477 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 4 लाख 62 हजार 947 वोट मिले. वहीं बसपा के रमेश गर्ग 1 लाख 79 हजार 669 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहें. गिनती पूरी होने के बाद शिवमंगल सिंह तोमर मतगणना स्थल पहुंचें, जहां उन्होंने कलेक्टर अंकित अस्थाना से जीत का प्रमाण पत्र लिया. इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता भी थे.
यह सीट भाजपा का है गढ़
मुरैना-श्योपुर सीट पर भाजपा के अशोक अर्गल ने 1996, 1998, 1999 और 2004 में जीत का चौका लगाया था. इसके बाद 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट सामान्य हो गई. परिसीमन के बाद 2009 में हुए चुनाव में भाजपा ने नरेन्द्र सिंह तोमर को अपना प्रत्याशी बनाया था. तोमर ने बसपा के बलवीर सिंह डण्डौतिया को 1 लाख 949 वोटों से करारी शिकस्त देकर मुरैना सीट पर भाजपा की जीत का पंजा जड़ा था. 2014 में मोदी लहर में भाजपा प्रत्याशी अनूप मिश्रा ने बसपा के वृंदावन सिंह सिकरवार को 1 लाख 32 हजार 981 वोटों से शिकस्त दे दी थी.
यह भी पढ़ें: |