मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में भाजपा की जीत का सिलसिला जारी, बीजेपी का किला भेदने में नाकाम कांग्रेस, लगातार 8वीं विजय - Morena Lok Sabha seat ELECTION RESULT 2024 - MORENA LOK SABHA SEAT ELECTION RESULT 2024

मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर ने कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर चुनाव जीत लिया. मुरैना सीट पर यह भाजपा की लगातार 8वीं जीत है.

SHIVMANGAL SINGH TOMAT MORENA VICTOR
शिवमंगल सिंह तोमर जीत के बाद प्रमाण पत्र लेते हुए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 9:15 PM IST

मुरैना। लोकसभा चुनाव-2024 में मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली. बीजेपी की इस सीट पर यह लगातार 8वीं जीत है. भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर ने कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को 52 हजार 530 वोटों से हराकर यह सीट जीत ली. बीजेपी प्रत्याशी को कुल 5 लाख 15 हजार 477 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को कुल 4 लाख 62 हजार 947 वोट मिले. वहीं बसपा के रमेश गर्ग 1 लाख 79 हजार 669 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहें. गिनती पूरी होने के बाद शिवमंगल सिंह तोमर मतगणना स्थल पहुंचें, जहां उन्होंने कलेक्टर अंकित अस्थाना से जीत का प्रमाण पत्र लिया. इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता भी थे.

यह सीट भाजपा का है गढ़

मुरैना-श्योपुर सीट पर भाजपा के अशोक अर्गल ने 1996, 1998, 1999 और 2004 में जीत का चौका लगाया था. इसके बाद 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट सामान्य हो गई. परिसीमन के बाद 2009 में हुए चुनाव में भाजपा ने नरेन्द्र सिंह तोमर को अपना प्रत्याशी बनाया था. तोमर ने बसपा के बलवीर सिंह डण्डौतिया को 1 लाख 949 वोटों से करारी शिकस्त देकर मुरैना सीट पर भाजपा की जीत का पंजा जड़ा था. 2014 में मोदी लहर में भाजपा प्रत्याशी अनूप मिश्रा ने बसपा के वृंदावन सिंह सिकरवार को 1 लाख 32 हजार 981 वोटों से शिकस्त दे दी थी.

यह भी पढ़ें:

कमलनाथ का किला ढहाते ही शहडोल के कंकाली माता मंदिर पहुंचे विवेक बंटी साहू, जानिए क्या है यहां का कनेक्शन

MP में पोस्टल बैलेट से भी बरसे NOTA पर वोट, पूरे प्रदेश में नोटा का टोटल फिगर चौंकाने वाला

लगातार 8वींं बार खिला कमल

भाजपा ने 2019 लोकसभा चुनाव में 2009 में यहां से सांसद रह चुके नरेन्द्र सिंह तोमर को मैदान में उतारा. तोमर ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामनिवास रावत को 1 लाख 13 हजार 341 वोटों से शिकस्त देकर लगातार भाजपा को सातवीं बार जीत दिलाई. नरेन्द्र सिंह तोमर ने मोदी कैबिनेट में कृषि मंत्री के पद भी काम किया था. इस बार शिवमंगल सिंह ने जीत दर्ज करके लगातार चंबल के इस इलाके में आठवीं बार कमल खिलाया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details