मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफिया की गुंडागर्दी: किसान ने जमीन देने से किया इनकार, बीच बाजार कराया ऐसा जानलेवा हमला - Morena Land mafia attacked farmer - MORENA LAND MAFIA ATTACKED FARMER

मुरैना शहर में भू-माफिया द्वारा किसान पर जानलेवा हमला कराने का मामला सामने आया है. बता दें कि भू-मफिया किसान पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था. जब किसान ने जमीन बेचने से मना कर दिया तो भू-मफिया ने उस पर जानलेवा हमला करवा दिया.

MORENA LAND MAFIA ATTACKED FARMER
भूमाफिया के लोगों ने किसान की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 7:16 PM IST

भूमाफिया के हमले से किसान की बाल बाल बची जान (ETV Bharat)

मुरैना। शहर में इन दिनों भू-माफियाओं की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है. किसानों की जमीन हड़पने के लिए माफिया न सिर्फ खुलेआम धमकियां दे रहे हैं. बल्कि भरे बाजार में रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को मुरैना शहर से सामने आया है. किसान ने जमीन देने से इनकार किया तो माफिया ने बीच बाजार में रास्ता रोककर हॉकी-पत्थरों से जानलेवा हमला बोल दिया. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित माधोपुरा की पुलिया के पास की है. पीड़ित युवक बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर पुलिस थाने पहुंचा. पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

जमीन हड़पने की कर रहा कोशिश

मुरैना नगर निगम के वार्ड क्रमांक 4 सुंदरपुर निवासी हुकम सिंह बघेल की टीएसएस स्कूल के पीछे सर्वे क्रमांक 931, 932 तथा 933 में पौने चार बीघा जमीन है. यहां पर भू-माफिया विजय उर्फ राहुल सिकरवार एक बड़ी कॉलोनी डेवलप कर रहा है. उसे कॉलोनी के लिए अधिक जमीन की आवश्यकता है. शहर के लोगों का कहना है कि वह छोटे गरीब किसानों की जमीन बल-पूर्वक हड़पने के जुगाड़ में लगा है.

जमीन बेचने के लिए बना रहा दबाव

सुंदरपुर गांव निवासी सिरनाम बघेल का कहना है कि, "भू-माफिया पिछले एक महीने से उसके बाबा के नाम की पौने चार बीघा जमीन को बेचने के लिए लगातार दवाब बना रहा है. उसने जमीन देने से इनकार कर दिया तो वह जान से मारने की धमकियां देने लगा." जब वह अपने मालिक को छोड़कर कार से घर जा रहा था. जैसे ही वो माधोपुरा की पुलिया के पास से गुजर रहा था, तभी भू-माफिया ने आगे से क्रेटा कार लगा दी.

पुलिस नहीं कर रही सख्त कार्रवाई

इससे पहले कि, वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसकी कार के आगे-पीछे भी बाइक अड़ा दी. इसके बाद आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने हॉकी-पत्थरों से उसकी कार पर हमला बोल दिया. वह बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर पुलिस थाने पहुंचा. दिनदहाड़े मारपीट की घटना CCTV कैमरें में भी कैद हुई है. इस जानलेवा हमले में उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. शुक्रवार को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भू-माफिया और एक अन्य के खिलाफ साधारण मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

यहां पढ़ें...

सागर में भू-माफिया पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने मुक्त कराई 6 करोड़ की जमीन

मुरैना में 1 पखवाड़े से लापता हनुमान मंदिर के महंत, परिजनों ने लगाया भू-माफियाओं पर अपहरण का आरोप

भू-माफिया ने गांव में करवाई फायरिंग

बता दें कि भू-माफिया ने पहले भी सुंदरपुर गांव में एक किसान की करीब 10 बिस्वा जमीन पर खड़ी फसल पर जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया था. किसान ने इसका विरोध किया तो माफिया ने करीब आधा सैकड़ा बदमाशों को ले जाकर गांव में फायरिंग कर दी. जिससे ग्रामीणों की जान संकट में पड़ गई थी. पीड़ित किसान इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी फरियाद भी नहीं सुनी. इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि भू-माफिया की दादागिरी पुलिस पर किस कदर हावी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details