मुरैना। चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले मफिया द्वारा सोशल मीडिया पर रेत भरने, चंबल नदी पार करते समय स्टंट दिखाते हुए वीडियो डाले जा रहे हैं. सरकार एवं प्रशासन को सरेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है. इन रेत माफियाओं में नाबालिग वाहन चालक भी शामिल हैं और उनके द्वारा चंबल नदी पार करते वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर वायरल कर जिला प्रशासन, वन विभाग और पुलिस को खुले आम चुनौती दी जा रही है.
वन विभाग की नाक के नीचे अवैध रेत खनन
रेत माफिया के इशारे पर परिवहन करने वाले नाबालिग चालक चंबल नदी के अंदर तक जाकर इस पार से उस पार जाकर अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर ट्राली से खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो वीडियो जिले के चंबल नदी के अलग-अलग घाट के बताएं जा रहे हैं. रेत माफिया बुलंद हौसलों के साथ अपना काम कर रहा है, तो वहीं जिला पुलिस कभी-कभी एक दो ट्रैक्टर ट्राली पर कार्रवाई कर अपनी पीठ थप थपाती नजर आती है. स्थिति इतनी गंभीर है कि रेत माफिया वन विभाग की नाक के नीचे (डीएफओ ऑफिस) पर ही रेत की मंडी लगा रहा है.
यहां पढ़ें... |