मुरैना: जिले में अवैध तरीके से शराब बिक्री का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि संजीवनी हॉस्पिटल के बगल में अवैध तरीके से एक गुमटी में शराब की बिक्री की जा रही है. इससे महज आधा किलोमीटर की दूरी पर पुलिस थाना भी है. इसके बावजूद भी प्रशासन के नियमों को अनदेखा करके शराब की बिक्री की जा रही है. इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
सरकारी अस्पताल के बगल अवैध शराब की बिक्री
अवैध शराब बिक्री का यह वीडियो सिविल लाइन थाने से मात्र 500 मीटर दूर का है. यहां वार्ड क्रमांक 44 के छौंदा गांव में एक सरकारी संजीवनी क्लीनिक भी है. क्लीनिक के ठीक बगल में एक परचून की दुकान संचालित होती है. इसी दुकान में अवैध तरीके से शराब की भी बिक्री हो रही है. यह गुमटी सुबह 6 बजे ही खुल जाती है और स्थानीय लोग यहां से शराब खरीद कर ले जाते हैं. जबकि प्रशासन के नियमानुसार कोई भी लाइसेंस धारी शराब की दुकान सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक ही संचालित की जा सकती है. शराब बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें: |