मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना के सरकारी हॉस्पिटल के बाहर बिक रही अवैध शराब, वीडियो आया सामने - Morena Illegal liquor selling

मुरैना में अवैध शराब बिक्री का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सरकारी संजीवनी क्लीनिक के पास एक गुमटी में शराब की बिक्री की जा रही है.

MORENA ILLEGAL LIQUOR SELLING
गुमटी में अवैध शराब की बिक्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 5:01 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 5:12 PM IST

मुरैना: जिले में अवैध तरीके से शराब बिक्री का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि संजीवनी हॉस्पिटल के बगल में अवैध तरीके से एक गुमटी में शराब की बिक्री की जा रही है. इससे महज आधा किलोमीटर की दूरी पर पुलिस थाना भी है. इसके बावजूद भी प्रशासन के नियमों को अनदेखा करके शराब की बिक्री की जा रही है. इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

अवैध शराब बिक्री का वीडियो (ETV Bharat)

सरकारी अस्पताल के बगल अवैध शराब की बिक्री

अवैध शराब बिक्री का यह वीडियो सिविल लाइन थाने से मात्र 500 मीटर दूर का है. यहां वार्ड क्रमांक 44 के छौंदा गांव में एक सरकारी संजीवनी क्लीनिक भी है. क्लीनिक के ठीक बगल में एक परचून की दुकान संचालित होती है. इसी दुकान में अवैध तरीके से शराब की भी बिक्री हो रही है. यह गुमटी सुबह 6 बजे ही खुल जाती है और स्थानीय लोग यहां से शराब खरीद कर ले जाते हैं. जबकि प्रशासन के नियमानुसार कोई भी लाइसेंस धारी शराब की दुकान सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक ही संचालित की जा सकती है. शराब बिक्री का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें:

सरकारी राशन बेचकर पति पीते हैं शराब, थाने पहुंची महिलाओं ने लगाई पुलिस से गुहार

भोपाल में रात 12 बजे के बाद पब-बार रेस्टोरेंट में नहीं छलकेंगे जाम, ये है आबकारी विभाग की तैयारी

'जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई'

छोंदा गांव में संजीवनी क्लीनिक के पास गुमटी में अवैध शराब बेचने का वीडियो सामने आने के बाद मुरैना एसपी समीर सौरभ से मामले के बारे में जानकारी ली गई. एसपी ने बताया कि, "आपके द्वारा मामला मेरे संज्ञान में आया है. इसको गंभीरता से लेते हुए आज ही मामले की जांच-पड़ताल कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."

Last Updated : Sep 3, 2024, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details