मुरैना। आमिर खान के बेटे की नई फिल्म महाराज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जल्द आने वाली है, लेकिन फिल्म के आने के पहले ही इसका विरोध प्रदर्शन तेजी से शुरू हो गया है. मुरैना में इसके विरोध में बुधवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया है कि यह फिल्म वैदिक सनातन हिंदू धर्म को भटकाने और हिंदू धर्म गुरुओं को खलनायक के रूप में चित्रित करने की मानसिकता से बनाई गई है. यह सनातन धर्म पर आक्रमण है, इसे सहन नहीं किया जाएगा.
'फिल्म रिलीज हुआ तो होगा उग्र आंदोलन'
मुरैना कलेक्टर के प्रतिनिधि तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया कि यदि महाराज फिल्म रिलीज होती है, तो इसके विरोध में देशभर में उग्र विरोध किया जाएगा. साथ ही सभी ने सरकार से आग्रह किया है कि इस तरह कि फिल्मों को प्रदर्शित नहीं करने दिया जाए. वहीं, जिले के सभी वैष्णव जनों, समस्त सनातन धर्म प्रेमी और अन्य संगठनों के पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर महाराज फिल्म का विरोध करें.
उज्जैन में भी विरोध प्रदर्शन
उज्जैन में वल्लभ वैष्णव मंडल की महिलाएं और पुरुषों ने खाराकुआं थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. जिसमें कहा गया कि फिल्म महाराज में सनातन धर्म और उसके समावेशी भगवान विष्णु के अनुयायी, वैष्णववाद के आचार्य श्री और सनातन हिंदू धर्म के आचार्य श्री गुरु संत का चित्रण किया गया है. सनातन हिन्दू धर्म के समाज विशेषकर वैष्णववाद और युवाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है.