मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मुरैना में इंद्र देव ने मचाया हाहाकार, डैम में नहाते वक्त बहे 4 दोस्त, 2 शव बरामद - MORENA PAGARA DAM 4 YOUTHS SWEPT

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 10:46 PM IST

Updated : Sep 11, 2024, 10:53 PM IST

मुरैना में भीषण बारिश का दौर जारी है. जिससे ओवर फ्लो हुए पगारा डैम के 6 गेट खोले गए. डैम का पानी इतनी तेज निकल रहा था कि इस पानी के तेज बहाव में नहा रहे 4 दोस्त बह गए. जिनमें से 1 को बचा लिया गया और 2 के शव बरामद कर लिए गए है. वहीं 1 की तलाश जारी है.

MORENA PAGARA DAM 4 YOUTHS SWEPT
पगारा डैम के गेट खुलने के बाद तेज बहाव में बहे 4 युवक (ETV Bharat)

मुरैना: जिले में 2 दिनों से हो रही झमाझम बारिश के चलते जौरा तहसील के पगारा डैम ओवरफ्लो हो गया है. जिस वजह से डैम के बुधवार को 6 गेट खोले गए हैं. जिससे पानी इतनी स्पीड से गिर रहा है कि जौरा थाना क्षेत्र के बूटापुरा गांव में डैम के पास नहा रहे 4 दोस्त बह गए. जिसमें से एक लड़के को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लया और 2 लड़कों के शव मिल चुके हैं, लेकिन एक अभी भी लापता है. जिसकी तलाश आसपास के इलाके में की जा रही है.

डैम के पानी में बहे दोस्तों में से 2 लड़कों के शव बरामद (ETV Bharat)

बारिश के चलते पगारा डैम लबालब

जिले में लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है. जिससे नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि जिले की जौरा तहसील के पगारा डैम में भी पानी ओवर हो गया है. जिस वजह से डैम के 6 गेट ऑटोमेटिक खुल गए हैं. जिसके चलते डैम का ओवर पानी आसन नदी में गिरने लगा है. पानी इतने वेग से गिर रहा है कि नदी के पानी का बहाव बहुत तेज हो गया है. जिसकी वजह से बुधवार को बूटापुरा गांव के पास डैम के पानी में नहा रहे 4 दोस्त तेज बहाव में बह गए.

पानी के तेज बहाव में बहे 4 दोस्त

बता दें कि तेज बहाव में बहे चारों दोस्त कुशवाहा समाज से हैं. इनमें से 1 को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया, लेकिन बाकी 3 को नहीं बचा पाए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जौरा पुलिस ने पानी में बहे 3 लड़कों में से 2 के शव बरामद कर लिए हैं. वही 1 की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है. जौरा थाने के सब इंस्पेक्टर विवेक तौमरने बताया कि "पागरा डेम के पानी में नहाते समय 4 लड़के बह गए थे. जिनमें से 1 को बचा लिया गया है और दो के शव बरामद हो गए हैं. एक अभी लापता है, जिसकी तलाश जारी है."

2 लड़कों के शव बरामद

ये चारों दोस्त पगारा डैम के गेट खुलने के बाद नजारा देखने के लिए गए थे. इसी दौरान चारों युवक वहीं पास में नहाने लगे, तभी पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि उसमें चारों लड़के बह गए. पुलिस की मानें तो सतीश कुशवाहा और श्रीनिवास कुशवाहा के शव बरामद हो गए हैं. अभी एक लड़का बासू लापता बताया जा रहा है, उसकी तलाश की जा रही है.

यहां पढ़ें...

नदी के बीचों बीच फंसे 4 नौजवानों का रेस्क्यू, टापू पर कर रहे थे पुलिस भर्ती की तैयारी

उफनते रपटे से निकलना पड़ा भारी, कार समेत युवक डैम में गिरा, देखें- ग्रामीणों ने कैसे निका

डैम के नजदीकी गावों में अलर्ट जारी

प्रशासन ने डैम के गेट खोलने के बाद इसकी जद में आने वाले गांव में मुनादी करा दी है. पंचायत और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दे दिए हैं. जिससे किसी गांव तक पानी पहुंचने की समस्या आने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाए, हालांकि कलेक्टर और एसडीएम से लेकर के सभी अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं और एसडीआरएफ की टीम भी डैम के इर्द-गिर्द घूम रही है.

Last Updated : Sep 11, 2024, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details