मुरैना।शहर के बीआर ऑइल्स मिल के ग्वालियर सहित तीन प्रतिष्ठानों पर स्टेट जीएसटी विभाग की टीम द्वारा छापा मारा. टीम ने तीनों स्थानों से दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी है. जांच दल द्वारा एक-एक कागज का बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है. टीम का कहना है कि इसमें पूरा दिन भी लग सकता है. तीनों फर्मों की बानमोर स्थित फैक्ट्री, जीवाजी गंज स्थित ऑफिस और संचालक सुरेश चंद्र जिंदल उर्फ सुक्खा के टीआर पुरम निवास सहित ग्वालियर फर्म पर छापा मारा गया.
दस्तावेज व लैपटॉप को टीम ने कब्जे में लिया
जीएसटी विभाग के 30 सदस्यीय टीम ने मुरैना शहर के जीवाजी गंज स्थित बीआर ऑइल्स मिल का ऑफिस, बीआर ऑइल्स बानमोर, बीआर एग्रो प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड सहित तीसरी टीम ने ग्वालियर में जैन इंटरप्राइजेज पर छापामार कार्रवाई करते हुए सभी दस्तावेज एवं कंप्यूटर लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिए. इसके बाद एक-एक दस्तावेज की बारीकी से जांच की जाने लगी. अभी इस मामले में जीएसटी विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह रूटीन प्रक्रिया है.
ALSO READ: |