मुरैना।मध्य प्रदेश केमुरैना नगर निगम के वार्ड क्रमांक 47 से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 47 के रास्ते गांवों से भी बदतर हैं. बाते दें कि रविवार को मथुरा मार्केट के पीछे दाऊजी नगर में रहने वाली एक वृद्ध महिला का निधन हो गया. शव यात्रा निकालने के दौरान परिजन को रास्ता सही नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा. वार्ड के ऊबड़-खाबड़ व कीचड़ भरे रास्तों से लोग जब कंधे पर शव लेकर निकले. इस दौरान लोगों की हालत खराब हो गई.
कीचड़ भरे रास्ते में निकाली पड़ी शव यात्रा
मुरैना नगर निगम की मथुरा मार्केट के पीछे दाऊजी नगर में प्रजापति मोहल्ले में रहने वाली 90 वर्षीय गोविंदी बाई की बीमारी के चलते मौत हो गई. जब परिजन उनकी अंतिम शव यात्रा लेकर जौरी मुक्तिधाम के लिए निकले तो उन्हें भारी परेशानी हुई. परिजन कीचड़ भरी सड़क में होकर मुक्तिधाम के लिए रवाना हुए. शव यात्रा को धीरे धीरे उनके परिजन कीचड़ भरे रास्ते से होते हुए मुक्तिधाम तक पहुंचे.
मुरैना से तो गांव की सड़कों के हालात अच्छे
अंतिम शव यात्रा के साथ चल रहे युवाओं ने अपने मोबाइल में पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया वायरल कर दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग नगर निगम प्रशासन और शासन दोनों को ही कोस रहे हैं. वहीं मृतका के पोते संतोष प्रजापति ने अपने वीडियो में कहा कि मुरैना से तो गांव की सड़कों के हालात अच्छे हैं.