मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना नगर निगम की सड़कें ऊबड़-खाबड़, कीचड़ से शव यात्रा ले जाने को मजबूर रहवासी - Morena Funeral Yatra Through Mud

मुरैना नगर निगम के वार्ड क्रमांक 47 में शव यात्रा निकाने के दौरान परिजनों को बहुत दिक्कत हुई. परिजन कीचड़ भरे रास्ते से होते हुए श्मशान घाट पहुंचे. सड़कों पर फैली गंदगी से परिजन को शव यात्रा निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.

MORENA FUNERAL YATRA THROUGH MUD
कीचड़ भरे रास्ते से शव यात्रा निकालने को मजबूर लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 7, 2024, 10:35 PM IST

मुरैना।मध्य प्रदेश केमुरैना नगर निगम के वार्ड क्रमांक 47 से मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. नगर निगम के वार्ड क्रमांक 47 के रास्ते गांवों से भी बदतर हैं. बाते दें कि रविवार को मथुरा मार्केट के पीछे दाऊजी नगर में रहने वाली एक वृद्ध महिला का निधन हो गया. शव यात्रा निकालने के दौरान परिजन को रास्ता सही नहीं होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा. वार्ड के ऊबड़-खाबड़ व कीचड़ भरे रास्तों से लोग जब कंधे पर शव लेकर निकले. इस दौरान लोगों की हालत खराब हो गई.

शहर की सड़कें खुदी पड़ी हैं (ETV Bahrat)

कीचड़ भरे रास्ते में निकाली पड़ी शव यात्रा

मुरैना नगर निगम की मथुरा मार्केट के पीछे दाऊजी नगर में प्रजापति मोहल्ले में रहने वाली 90 वर्षीय गोविंदी बाई की बीमारी के चलते मौत हो गई. जब परिजन उनकी अंतिम शव यात्रा लेकर जौरी मुक्तिधाम के लिए निकले तो उन्हें भारी परेशानी हुई. परिजन कीचड़ भरी सड़क में होकर मुक्तिधाम के लिए रवाना हुए. शव यात्रा को धीरे धीरे उनके परिजन कीचड़ भरे रास्ते से होते हुए मुक्तिधाम तक पहुंचे.

मुरैना से तो गांव की सड़कों के हालात अच्छे

अंतिम शव यात्रा के साथ चल रहे युवाओं ने अपने मोबाइल में पूरे घटनाक्रम का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया वायरल कर दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग नगर निगम प्रशासन और शासन दोनों को ही कोस रहे हैं. वहीं मृतका के पोते संतोष प्रजापति ने अपने वीडियो में कहा कि मुरैना से तो गांव की सड़कों के हालात अच्छे हैं.

यहां पढ़ें...

मुरैना में सड़क के लिए ग्रामीणों के जतन, कीचड़ में बैठकर किया प्रदर्शन

CM के गृह जिले में ग्रामीण परेशान, इस गांव में सालों से नहीं है सड़क, ऊबड़-खाबड़ रास्तों और कीचड़ से गुजरते हैं लोग

कीचड़ की वजह से रहवासियों को हो रही परेशानी

संतोष प्रजापति ने कहा कि दादी की अंतिम शव यात्रा को मुक्तिधाम तक ले जाने में भारी परेशानी हुई. उन्होंने नगर निगम कमिश्नर और महापौर से निवेदन किया है कि एक बार दाऊजी नगर आकर यहां के हालात देखें. इस कीचड़ की वजह से यहां के बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल तक नहीं जा पा रहे है. वहीं इस मामले में नगर निगम कमिश्नर देवेंद्र चौहान का कहना है कि "इन दिनों बरसात हो रही है तो निचली बस्तियों में पानी भरने के कारण कीचड़ हो गई है. दाऊजी नगर के गलियों की बात है तो में जल्द ही वहां जाकर हालात देखकर सही करवाता हूं"

ABOUT THE AUTHOR

...view details