मुरैना। चंबल नदी के चिन्नौनी घाट पर रेत माफियाओं के खिलाफ वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 ट्रॉलियां जब्त कर ली हैं. कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग की टीम पर रेत माफियाओं ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए खाली ट्रैक्टर लेकर चंबल नदी पार करते हुए राजस्थान की सीमा में घुस गये. वन विभाग के कर्मचारी पुलिस की मदद से जब्त की गई ट्रॉलियों को चिन्नौनी थाने में ले आये. वन विभाग ने रेत माफियाओं के खिलाफ चिन्नौनी थाने में मामला दर्ज कराया है.
ट्रैक्टर लेकर राजस्थान की सीमा में घुस गये
घटना चिन्नौनी थाना क्षेत्र के चंबल नदी तिंदोखर-खरेर घाट की है. मुरैना वन विभाग की रेंजर रिंकी आर्य को मुखबिर से सूचना मिली कि, चम्बल नदी के चिन्नौनी घाट पर रेत माफिया बड़े स्तर पर चम्बल की रेत का खनन कर रहे हैं. सूचना के आधार पर रेंजर रिंकी आर्य ने अपनी टीम के साथ खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चिन्नौनी घाट पर पहुंचीं. वन विभाग की टीम को देखते ही रेत माफियाओं में भगदड़ मच गई. वनकर्मियों ने घेराबंदी कर माफियाओं को दबोचने का प्रयास किया तो खनन माफियाओं ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग से बचने के लिए वनकर्मी थोड़ा पीछे हटे, इतने में मौका पाकर रेत माफिया घाट पर ट्रॉलियों को छोड़कर करीब 20 ट्रैक्टर लेकर चंबल नदी पार कर राजस्थान की सीमा में घुस गये.
पुलिस ने 12 ट्रॉलियां की जब्त
वन रेंजर ने घटना की सूचना तत्काल चिन्नौनी थाना प्रभारी को दी. सूचना मिलने के करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घाट पर से रेत से भरी 12 ट्रॉलियां बरामद की. बरामद की गई ट्रॉलियों की कीमत करीब 24 लाख रुपए के बताई जा रही है. जब्त की गई ट्रॉलियों को चिन्नौनी थाने में खड़ा किया गया है. वन रेंजर ने रेत माफियाओं के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.