मुरैना: मध्य प्रदेश में बिजली विभाग लगातार लोगों को टाइम से बिल जमा करने की कई बार अपील कर चुका है, लेकिन उसका कुछ खास फायदा नहीं हुआ. इसके बाद अब विभाग एक गजब का कारनामा करने वाला है. मुरैना जिले के बिजली बिल के बकादार अब सावधान हो जाएं, क्योंकि अब उनकी बेइज्जती होने वाली है. दरअसल विद्युत विभाग इन बकायदारों के नाम और पता सोशल मीडिया पर बकायदा अपलोड करने वाला है.
सोशल मीडिया पर शेयर की जाएगी बकाएदारों की सूची
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने ऐसे बिजली उपभोक्ता जिनके द्वारा बकाया बिजली बिलों को समय पर नहीं जमा किया जा रहा है, उनका नाम, पता और बकाया राशि की जानकारी को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे वॉट्सऐप, फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर पोस्ट करेगी. साथ ही उनसे बिजली बिल भुगतान की अपील की जाएगी. बिजली विभाग के महाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह दांगीने बताया कि ''कंपनी के द्वारा भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग अंतर्गत आने वाले सभी 16 जिलों के बड़े बकायादारों के नाम की सूची तैयार कर ली गई है, जिन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा.''
ये भी पढ़ें: |