मुरैना।मुरैना जिले में खेत-प्लॉट पर कब्जा करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसा ही ताजा मामला जिले की पोरसा जनपद के रछेड़ गांव का है. एक दिव्यांग युवक के खेत पर दबंगों ने कब्जा कर लिया. खेत तक पहुंचने वाले सरकारी रास्ते को भी बंद कर दिया. जिससे उसकी जमीन बंजर पड़ी है. तमाम शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही. परेशान होकर दिव्यांग युवक शुक्रवार को फिर से गले में शिकायती आवेदन डालकर घिसटते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा और अपनी फरियाद सुनाई.
दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया
पोरसा जनपद के रछेड़ गांव से चौथी बार मुरैना कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर से मिलने और अपनी फरियाद सुनाने के लिए पहुंचे दोनों पैर से विकलांग प्रदीप सिंह तोमर रोते हुए बताया "पोरसा तहसील में अनगिनत कई चक्कर लगा चुका है. मुरैना कलेक्टर के पास चौथी बार अपनी फरियाद लेकर आया है. लेकिन उसके जमीन प्रकरण का निराकरण नहीं हो पा रहा. उसके खेत पर गांव के कुछ दबंग लोगों ने लंबे समय से कब्जा कर रखा है, जिस कारण उसकी जमीन बंजर पड़ी हुई है."
ये खबरें भी पढ़ें... |