मुरैना।मुरैना में लूट की वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं. शहर में एक माह के अंदर लूट की तीन वारदात होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है. इस माह लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की हैं. सिहोनियां थाने के ठीक सामने बदमाश कियोस्क संचालक के गल्ले से 3 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया. वारदात के CCTV फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं, लेकिन बदमाश कौन हैं, कहां से आये, फिलहाल पुलिस के पास इसकी कोई जानकारी नहीं है.
कियोस्क सेंटर पर दुकानदार के सामने गुल्लक से उड़ाई रकम
सिहोनियां पुलिस थाने के ठीक सामने सड़क के उस पार कियोस्क सेंटर है. संचालक राजेश तोमर कियोस्क के साथ ही दुकान में मेडिकल स्टोर भी चलाते हैं. गुरुवार की दोपहर को एक नकाबपोश युवक उसकी दुकान पर आया. उसने दुकानदार से डायपर मांगा. दुकानदार डायपर लेने के लिए जैसे ही अंदर गया, युवक ने फुर्ती के साथ गल्ले में हाथ डालकर 3 लाख रुपये कैश निकाल लिया. कैश चोरी करने के बाद युवक तेजी के साथ सड़क की ओर गया. यहां से तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर भाग गए. दुकानदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले पर नहीं मिला सुराग
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र गौर मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने वारदात के संबंध में दुकानदार से पूछताछ की. इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी खंगाले तो उसमे पूरी घटना साफ-साफ नजर आई. पुलिस के अनुसार लुटेरों की उम्र करीब 15-16 वर्ष के आसपास है. वे कहां से आये और कहां चले गए, फिलहाल इसकी जानकारी उनके पास नहीं है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.