मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में पति बना हैवान, पत्नी की हत्या कर सास को भी किया घायल, इस बात को लेकर हुआ विवाद - Husband murdered wife - HUSBAND MURDERED WIFE

मुरैना में अपनी ससुराल पहुंचा एक पति हैवान बन गया. बच्चों को ले जाने की बात पर पति और पत्नी में झगड़ा हुआ और फिर पति ने चाकू निकालकर पत्नी की हत्या कर दी. बीच बचाव करने पहुंची सास को भी चाकू मारे और फरार हो गया.

HUSBAND MURDERED WIFE
मुरैना में पति बना हैवान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 10:16 AM IST

Updated : Mar 29, 2024, 10:24 AM IST

मुरैना। ससुराल में चाकुओं से वार कर पत्नी की हत्या और बचाने आई सास को घायल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की बच्चों को लेने ससुराल पहुंचे युवक राजू राठौर ने ससुराल में अपनी पत्नी रचना और सास ऊषा पर चाकुओं से प्राण घातक हमला कर दिया. इस हमले में पेट में चाकू लगने से पत्नी की मौत हो गई,जबकि सास गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा स्थित गंदी पोखर के पास की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

4 साल से मायके में थी पत्नी

शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा स्थित गंदी पोखर के पास रहने वाली रचना राठौर की शादी कुछ साल पहले चामड़ माता के पास इस्लामपुरा निवासी राजू राठौर के साथ हुई थी. शादी के बाद उसके दो बच्चे हैं. पति से अनबन होने के कारण वह पिछले 3-4 साल से बच्चों को लेकर अपने मायके में रह रही थी. गुरुवार की रात वो अपने बच्चों को लेने के लिए ससुराल पहुंचा था. ससुराल में उसने बच्चों को अपने साथ ले जाने की जिद की तो बच्चों ओर पत्नी ने साफ इंकार कर दिया. इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ.

झगड़ा बढ़ने के बाद मारा चाकू

पत्नी की बात से आग-बबूला होकर पति ने जेब से चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया. बेटी की चीख-पुकार सुनकर उसकी मां बचाने के लिए आई तो आरोपी ने उस पर भी चाकू से प्राण घातक हमला कर दिया. चाकुओं के प्रहार से मां-बेटी दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ीं. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके साथ ही वे घायलों को वाहन में रखकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर डॉक्टरों ने रचना को देखते ही मृत घोषित कर दिया. घायल उषा को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हलात में ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

खून का प्यासा पति! पत्थरों से कुचलकर पत्नी की हत्या, परिजनों से बोला- 'मैंने उसे मार डाला'

आगर जिले में पति बना हैवान, पत्नी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने किया मामला दर्ज

घटना की खबर लगते ही पुलिस जिला अस्पताल पहुंच गई. कोतवाली टीआई आलोक परिहार का कहना है कि "इस्लामपुरा में ससुराल में एक युवक ने अपनी पत्नी पर चाकुओं से हमला कर दिया. आरोपी ने उसके पेट मे चाकू मारे, जिससे उसकी मौत हो गई. बेटी को बचाने आई सास उषा पर भी आरोपी ने चाकू से हमला बोल दिया. हाथ तथा आंचल में चाकू लगने से सास घायल हुई है. घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया है. उसकी तलाश की जा रही है और दबिश दी जा रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा".

Last Updated : Mar 29, 2024, 10:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details