मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कड़े' पर पुलिस की कड़ाई, एमपी के कोचिंग सेंटर्स में छात्रों के कड़े पहने पर क्यों पाबंदी - MORENA COACHING CENTRES

मुरैना में कोचिंग सेंटर्स के बाहर दादागिरी करने वाले लड़कों पर पुलिस ने कसी लगाम. लड़कों के पुलिस ने उतरवाए कड़े.

morena coaching centres
मुरैना में कोचिंग सेटर्स के बाहर पुलिस की चेकिंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Nov 20, 2024, 3:30 PM IST

मुरैना:अब तक आपने महिलाओं के हाथ कंगन और कड़े से भरे हुए देखे होंगे. लेकिन मुरैना में एक पुलिसकर्मी का हाथ कड़ों से भरा नजर आया. चौंकिये मत क्योंकि यह वह कड़े हैं जिन्हें पुलिस ने कोचिंग के छात्रों से उतरवाए हैं. जो कड़े अभी तक दादागिरी करने वाले लड़कों का हथियार हुआ करते थे, अब उन्हें पुलिस ने जब्त कर लिये हैं. दरअसल, कोचिंग सेंटरों पर पढ़ने आने वाले कई लड़के हाथ में लोहे के कड़े पहनते हैं. बाद में जब लड़ाई-झगड़ा होता है तो लोहे के कड़े को ही हथियार बनाकर मारपीट करते हैं. कई लड़के बस्तों में भी चाकू-छुरी, कट्टे आदि सामान छुपाकर लाते हैं.

रंगदारी करने वाले युवाओं में पुलिस का खौफ

शहर के अधिकांश कोचिंग सेंटर्स जीवाजी गंज इलाके में हैं. यहां आए दिन रंगदारी, मारपीट और हवाई फायरिंग की घटनाएं होना आम बात हो गई है. इसे देखते हुए पुलिस ने सोमवार से विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया. दो दिन की कार्रवाई में पुलिस द्वारा किसी भी असामाजिक तत्व को तो नहीं पकड़ा गया और ना ही कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद हुई. लेकिन चेकिंग अभियान से रंगदारी करने युवाओं में पुलिस का खौफ जरूर नजर आने लगा है. तीसरे दिन पुलिस ने दो दर्जन से अधिक छात्रों के हाथ से कड़े जब्त किए.

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर शिवम चौहान (ETV BHARAT)

कोचिंग सेंटर्स के बाहर मारपीट की घटनाएं बढ़ीं

शहर के जीवाजीगंज क्षेत्र में आये दिन कोचिंग सेंटर्स के बाहर होने वाले लड़ाई झगड़ों को देखते हुए पुलिस ने सख्त चेकिंग शुरू की. बुधवार सुबह ASP गोपाल सिंह धाकड़ के साथ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की टीम भी पहुंची. पुलिस की टीम ने कोचिंग सेंटर्स के बाहर खड़े लड़कों के बैगों की जांच की. इस दौरान दो दर्जन से अधिक लड़कों के हाथ में पहने हुए लोहे के कड़े उतरवाकर जब्त किए. कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर शिवम चौहान ने बताया "जीवाजीगंज इलाके में पुलिस की टीम द्वारा सुबह 9 बजे दोपहर 12 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कुछ लड़कों से कड़े जब्त किए हैं."

कोचिंग सेंटर्स के बाहर संदिग्ध लोगों की तलाशी

बता दें कि, मंगलवार को एसडीओपी रवि सोनेर के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध लोगों की तलाशी लेकर दस्तावेज चेक किए. इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा भी जीवाजी गंज में भ्रमण किया गया. गौरतलब है कि, जीवाजी गंज इलाका बेहद शांतिप्रिय क्षेत्र रहा है, लेकिन पिछले एक दशक से भी अधिक समय से यहां कोचिंग सेंटर संचालित होने के कारण यहां का माहौल अशांत हो गया है और उपद्रवी इस क्षेत्र में आए दिन मारपीट एवं फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

Last Updated : Nov 20, 2024, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details