मुरैना: जिले में एक वीडियो सामने आया है जिसमें भाजपा पार्षद और एमआईसी सदस्य बदन सिंह यादव कुछ बयान देते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस के नेताओं ने बवाल कर दिया. वीडियो में बदन सिंह, देवरी गौशाला भगवान की मुर्तियों को हटाने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने भाजपा पर धर्म के नाम पर ढ़ोंग करने का आरोप लगाया और पार्षद से मांफी मांगने और एमआईसी की बैठक में शामिल सभी सदस्यों पर कार्रवाई करने की मांग की.
देवरी गौशाला पर मुर्ति स्थापना के लेकर हुआ विवाद
दरअसल, बीते दिन मुरैना नगर निगम की एमआईसी की बैठक थी. बैठक में नगर निगम के विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों के बीच चर्चा चल रही थी. बीजेपी पार्षद और और एमआईसी सदस्य बदन सिंह यादव ने सुझाव दिया कि देवरी गौशाल पर जो मंदिर का चबूतरा बनाकर हनुमान जी और शिव-पार्वती की मुर्ति बनाई गई है उसको हटा दो, क्योंकि महापौर और पार्षदों को इसकी सूचना गौशाला प्रभारी ने नहीं दी थी. बता दें कि, देवरी गौशाला में कई वर्षों से शिव पार्वती और हनुमान जी की मूर्तियां एक कमरे में बंद रखी थी. अब गौशाला प्रभारी ने एक चबूतरा बनवाकर उसपर मूर्तियों की स्थापना कर दी है. इसी बात से पार्षदों ने अपनी नाराजगी बैठक में दर्ज कराई और मूर्ति हटाने की बात कह डाली
'भाजपा पार्षद का मुर्तियों को फेंकने की बात करना निंदनीय'
कांग्रेस के सदस्य इस बयान का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जसवीर गुर्जर ने कहा कि, 'भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ है. बीजेपी हिंदुत्व का देश में ढोल बजाती है, लेकिन उन्हीं के महापौर और पार्षद गौशाला में मंदिर निर्माण का विरोध कर रहे हैं. भाजपा सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करना जानती है. भाजपा पार्षद का मुर्तियों को फेंकने की बात करना निंदनीय है. इस बयान के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए. इस पर भाजपा और उनके जिलाध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए और MIC की बैठक में बैठे सभी सदस्य और महापौर पर कार्रवाही होनी चाहिए.'