मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में रेत माफिया पर कार्रवाई, मकानों पर चला बुलडोजर, ट्रैक्टर से कुचलकर की थी शिक्षक की हत्या - Morena Action on sand mafia - MORENA ACTION ON SAND MAFIA

मुरैना में रेत माफिया को सबक सिखाते हुए उनके मकानों पर बुलडोजर चलवाया गया. इस रेत माफिया ने एक शिक्षक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. साथ ही शिक्षक के पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

Morena Action on sand mafia
मुरैना में रेत माफिया पर कार्रवाई (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 12:51 PM IST

मुरैना।मुरैना में 19 मई को रेत माफिया द्वारा बाइक सवार शिक्षक की रौंदकर हत्या के मामले में फरार चल रहे ट्रैक्टर चालक और मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. रेत माफिया महेश गुर्जर के रामरतन का पुरा स्थित आवास को सिविल लाइन थाना पुलिस ने सोमवार शाम बुलडोजर चलवाकर तुड़वा दिया. ढाई घंटे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मकान का अवैध हिस्सा गिराया.

ट्रैक्टर से कुचलकर शिक्षक की हत्या की थी, घरों पर चला बुलडोजर (ETV BHARAT)

ट्रैक्टर व हाइड्रा पुलिस ने जब्त किया

शिक्षक घनश्याम सिकरवार को टक्कर मारने के आरोपी ट्रैक्टर व हाइड्रा को भी पुलिस गांव से जब्त कर लाई. गौरतलब है कि रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॅाली ने नेशनल हाइवे स्थित सिकरौदा नहर के पास खाड़ोली कोकसिंह का पुरा गांव के शिक्षक घनश्याम सिकरवार की बाइक को टक्कर मार दी थी. जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी और उनके पिता घायल हो गए थे. घटना के बाद रेत माफिया एकत्रित होकर परिजनों की मारपीट कर उनके कब्जे से हाइड्रा की मदद से अपना टैक्टर छुड़ाकर ले गए थे.

ALSO READ :

चंबल में अवैध रेत माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, कई बाइकर्स और ट्रैक्टर-ट्राली किए जब्त

चंबल में बेखौफ रेत माफिया, स्टीयरिंग छोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर किया डांस, प्रशासन को दिखाया ठेंगा

मकान का अवैध हिस्सा जमींदोज किया

सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले नामजद सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया था. सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने बताया "प्रशासन की टीम और फोर्स के साथ रामरतन का पुरा गांव पहुंचे. वहां प्रशासन ने आरोपी का मकान अवैध बताया और उसके बाद आरोपी ट्रैक्टर मालिक महेश गुर्जर के मकान पर बुलडोजर चलवा दिया. ढाई घंटे की कार्रवाई में महेश के मकान की अगला हिस्सा पूरी तरह से ढहा दिया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर समेत हाइड्रा जब्त कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details