मुरैना।चंबल में एक युवक ने 50 साल पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए 76 वर्षीय वृद्ध रामाधार सिंह तोमर की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सिहोनियां थाना क्षेत्र स्थित संगोली गांव की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक के परिजनों ने 50 साल पहले आरोपी के बाबा की हत्या की थी. उसी की रंजिश में ये हत्या हुई.
मुखबिर से मिला पुलिस को सुराग
मुरैना के ASP डॉ.अरविंद ठाकुर ने बताया "9 जून की रात को सिहोनियां थाना पुलिस को सूचना मिली कि सांगोली गांव में अज्ञात आरोपी ने 76 वर्षीय रामाधार सिंह तोमर की किसी ने सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज उसकी तलाश शुरू की. पुलिस ने अपना मुखविर तंत्र सक्रिय कर जांच-पड़ताल को आगे बढ़ाया तो पता चला कि वृद्ध की हत्या गांव के ही बृजेन्द्र सिंह तोमर के लड़के पुष्पेंद्र तोमर ने की थी."
हत्या के आरोपी को दबोचा तो उगला राज
आरोपी का पता चलते ही पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए. बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गांव के बाहर सिद्ध बाबा मंदिर के पास कट्टा लेकर घूम रहा है. इसी सूचना पर थाना प्रभारी ने तत्काल बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने उससे लॉकअप में सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा राज उगल दिया.