मुरैना। बानमोर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान 50 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि गांजा तस्कर ग्वालियर से मुरैना की ओर आ रहे थे, जब होंडा सिटी कार को रोककर तलाशी ली तो कार के अंदर से 50 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है. कार और गांजा बरामद करते हुए हरियाणा के 4 तस्कर को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
घेराबंदी कर कार को पकड़ा
बानमौर एसडीओपी आदर्श कांत शुक्ला ने बताया कि 'मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्वालियर की और से एक होंडा सिटी कार में अवैध रूप से गांजा तस्करी किया जा रहा है. सूचना के आधार पर उन्होंने थाना प्रभारी अमित सिंह भदोरिया को कार्रवाई के निर्देश दिए. थाना प्रभारी ने पुलिस वालों के साथ बुद्धीपुरा चौकी के सामने नेशनल हाईवे-44 पर चेकिंग शुरू की. चैकिंग के दौरान ग्वालियर की तरफ से ग्रे कलर की होण्डा सिटी कार आती हुई दिखी. पुलिस बल ने कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक गाड़ी को तेज रफ्तार में चला कर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल की मदद से घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया गया.
ये भी पढ़ें: |