हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्यासा मोड़ से लेकर अखाड़ा बाजार तक 200 से अधिक अवैध कब्जे, लोगों ने बना दी आलीशान इमारतें - ILLEGAL ENCROACHMENT KULLU

ब्यासा मोड़ से लेकर अखाड़ा बाजार तक सैकड़ों अवैध कब्जे चिन्हित हुए हैं. अवैध कब्जाधारियों को कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया गया है.

कुल्लू में अवैध कब्जाधारियों को नोटिस
कुल्लू में अवैध कब्जाधारियों को नोटिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 5:05 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से मिले आदेशों के बाद कुल्लू शहर में अवैध कब्जों को चिन्हित करने की प्रक्रिया लगातार चल रही है. ऐसे में 20 दिन में प्रशासन की टीम ने पांच बार निशानदेही की कार्रवाई को अंजाम दिया है. अब तक ब्यासा मोड़ से लेकर अखाड़ा बाजार तक कुल 200 से अधिक अवैध कब्जे चिन्हित किए गए हैं.

प्रशासन की टीम ने सभी अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भी जारी कर दिए हैं. नोटिस में साफ लिखा गया है कि लोगों को अपने अवैध कब्जे स्वयं हटाने पड़ेंगे. ऐसा न करने पर प्रशासन की और से उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासनिक अधिकारियों की मानें तो यहां बड़े स्तर पर अवैध कब्जे किए गए हैं. यहां 3 से 7 बिस्वा भूमि पर अवैध कब्जा कर आलीशान इमारतें खड़ी कर दी गई हैं और अवैध कब्जाधारी इस अवैध निर्माण से हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं.

कुल्लू शहर में की गई निशानदेही में पाए गए अवैध कब्जों में करीब 55 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने अवैध कब्जों को हटा दिया है, लेकिन करीब 150 अवैध कब्जाधारियों ने अभी तक जगह खाली करने का कार्य शुरू नहीं किया है. ऐसे में उन्हें एक सप्ताह का नोटिस भेज कर जगह खाली करने के आदेश दिए गए हैं. प्रशासन की टीम अब कुल्लू नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 से 11 तक मुख्य सड़क और नदी किनारे वाले क्षेत्रों में कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

तहसीलदार हरि सिंह यादव ने कहा कि, 'अब तक करीब 200 अवैध कब्जे चिन्हित किए गए हैं, जिनमें से कुछ ने तो कब्जे हटाने शुरू कर दिए है, लेकिन जो लोग अवैध कब्जे हटाने का कार्य नहीं कर रहे हैं उन्हें 7 दिन का नोटिस दिया गया है. अगर तय समय में जगह खाली नहीं की गई तो जेसीबी से अवैध कब्जों को हटाया जाएगा.'

ये भी पढ़ें:कुल्लू में ब्यास नदी के किनारे और पार्किंग पर लोगों ने कर लिए अवैध कब्जे, बना दी बड़ी बड़ी इमारतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details