झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, दो लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना, तीन हजार से अधिक जवान तैनात - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Prime Minister Narendra Modi. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को पलामू में सभा करेंगे. उनकी सभा को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दो लाख से ज्यादा लोगों के सभा में पहुंचने की उम्मीद है.

More than three thousand soldiers have been deployed for rally of Prime Minister Narendra Modi on May 4 in Palamu
डिजाइन इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 11:04 AM IST

Updated : May 3, 2024, 1:52 PM IST

पलामूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सभा में दो लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पलामू के चियांकि हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम को लेकर 3000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.

एसपीजी और एनएसजी की टीम पलामू पहुंच चुकी है. शुक्रवार की शाम एसपीजी, एनएसजी और पुलिस के आलाधिकारी जवानों के साथ सिक्युरिटी ब्रीफ करेंगे. कार्यक्रम को लेकर हेलीकॉप्टर लैंडिंग का ट्रायल हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के पलामू जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. कार्यक्रम में दो लाख से अधिक की भीड़ जुटेगी और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर घर-घर निमंत्रण बांटा जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सुबह नौ बजे चियांकि हवाई अड्डा के मैदान में सभा शुरू होगा. 9:30 बजे के आसपास प्रधानमंत्री का संबोधन शुरू होगा. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पलामू लोक सभा सीट से प्रत्याशी विष्णुदयाल राम, चतरा लोक सभा सीट से प्रत्याशी कालीचरण सिंह, पलामू के सभी बीजेपी विधायक समेत पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे.

चौथी बार प्रधानमंत्री पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर जनसभा को करेंगे संबोधित

2014 में भारतीय जनता पार्टी में जब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया था, उस दौरान नरेंद्र मोदी की सभा पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर हुई थी. 2019 में प्रधानमंत्री की दो बार सभा हुई थी. 2024 में प्रधानमंत्री की है पलामू में यह चौथी बार सभा होगी.

ये भी पढ़ेंः

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड आगमन आज, दो दिनों तक करेंगे धुआंधार चुनाव प्रचार, बीजेपी नेता उत्साहित

पीएम मोदी तीसरी बार रांची में करेंगे रोड शो, एयरपोर्ट से राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मई को पलामू में चौथी बार जनसभा को करेंगे संबोधित, सुबह 9 बजे शुरू होगा कार्यक्रम

Last Updated : May 3, 2024, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details