हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर 3.33 लाख कैश बरामद, चुनाव को लेकर 51 टीमों की पैनी नजर - POLICE RECOVERED CASH

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिरमौर पुलिस हिमाचल के साथ लगते राज्यों की सीमाओं पर नियमित चेकिंग कर रही है. इसी बीच शिलाई पुलिस टीम ने एक युवक से 3 लाख अधिक रुपये बरामद किए हैं. पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है. जिला सिरमौर 3 राज्यों की सीमाओं के साथ सटा होने के कारण संवेदनशील बन जाता है. जिला की अधिकतर सीमा पड़ोसी राज्य हरियाणा से लगती है, जिसमें 126 किलोमीटर का हिस्सा आता है. इसके 97 किलोमीटर की सीमा उत्तराखंड और 2 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश के साथ भी लगता है.

Police recovered cacsh
पुलिस की गिरफ्त में कैश के साथ पकड़ा गया युवक (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 5:57 PM IST

सिरमौर: लोकसभा चुनाव के चलते तीन राज्यों के साथ सटे सिरमौर जिला में पुलिस के साथ-साथ जिला निर्वाचन विभाग की तरफ से गठित विभिन्न 51 टीमें पैनी नज़र रखे हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर एक व्यक्ति के कब्जे से 3 लाख 33 हज़ार रुपये कैश बरामद किया है. संबंधित कैश को लेकर व्यक्ति कोई भी दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश नहीं कर पाया, लिहाजा पकड़े गए कैश को सरकारी खजाने शिलाई में जमा कराया जाएगा.

जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिरमौर पुलिस हिमाचल के साथ लगते राज्यों की सीमाओं पर नियमित चेकिंग कर रही है. इसी बीच शिलाई पुलिस टीम ने रणजीत सिंह पुत्र स्वर्गीय लायक राम निवासी गांव दोची, तहसील कुपवी जिला शिमला के कब्जे से 3.33 लाख रुपये बरामद किए. व्यक्ति एचपी08-ए-3539 में सवार था, जिसे पुलिस ने हिमाचल-उत्तराखंड अंतरराज्यीय सीमा पर शिलाई के अंतर्गत मीनस क्षेत्र में जांच के लिए रोका था.

पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए सिरमौर जिला में फ्लाइंग स्क्वायड व स्टैटिक सर्विलांस सहित 51 टीमें भी एक्टिव मोड़ पर है. विशेषकर फ्लाइंग स्क्वाइड व स्टैटिक सर्विलांस की गठित 15-15 टीमें पूरे जिला में 24 घंटे सातों दिन हरेक अवैध गतिविधि पर अपनी पैनी रखे हुए हैं. फ्लाइंग स्क्वाइड व स्टैटिक सर्विलांस टीमें पूरे चुनाव में चुनाव आयोग के आंख और कान की तरह काम कर रही है.

फ्लाइंग स्क्वाइड टीमें जहां अपने-अपने क्षेत्रों में उड़नदस्ते के रूप में घूम-घूम कर निर्धारित नियमों के अनुसार कार्य कर रही हैं, तो वहीं चुनाव में अवैध शराब, नकदी सहित अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए स्टैटिक सर्विलांस टीमें भी पूरी तरह से सक्रिय हैं, जो मुख्य मार्गों पर नजर बनाए हुए हैं. इसी तरह अकाउंटिंग, वीडियो व्यूइंग और वीडियो सर्विलांस टीमें भी चुनाव के दौरान होने वाली विभिन्न चुनावी रैलियों, जनसभाओं आदि पर होने वाले खर्चे पर नजर बनाए हुए हैं. कुल मिलाकर ये टीमें आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना की दिशा में पूरी तरह से सक्रिय हैं. किस विधानसभा क्षेत्र में कितनी टीमें जिला में पांच विधानसभा क्षेत्र नाहन, पच्छाद, षिलाई, श्री रेणुका जी व शिलाई आते हैं, जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3-3 फ्लाइंग स्क्वाइड व स्टैटिक सर्विलांस की जिला में क्रमशः 15-15 यानी कुल टीमें शामिल हैं.

इसी तरह हर विधानसभा क्षेत्र में क्रमशः 1-1 अकाउंटिंग व वीडियो व्यूइंग यानी कुल 10 टीमें काम कर रही हैं. इसके अलावा जिला में 11 टीमें वीडियो सर्विलांस की क्रियाशील हैं, जिसमें नाहन में 3 और पच्छाद, श्री रेणुका जी, पांवटा साहिब व शिलाई में क्रमशः 2-2 टीमें शामिल हैं.

तीन राज्यों के साथ सटा जिला होने के कारण संवेदनशील: बता दें कि जिला सिरमौर 3 राज्यों की सीमाओं के साथ सटा होने के कारण संवेदनशील बन जाता है. जिला की अधिकतर सीमा पड़ोसी राज्य हरियाणा से लगती है, जिसमें 126 किलोमीटर का हिस्सा आता है. इसके 97 किलोमीटर की सीमा उत्तराखंड और 2 किलोमीटर का हिस्सा उत्तर प्रदेश के साथ भी लगता है. लिहाजा चुनाव के दृष्टिगत हरेक अवैध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.

मुस्तैदी से काम करने के निर्देश: डीसी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि चुनाव को स्वतंत्र तरीके से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से पुलिस, आबकारी विभाग को निर्देश है कि वह जिला की सीमाओं पर स्थापित नाकों के अतिरिक्त जिला में वाहनों की जांच-पड़ताल को निरंतर जारी रखें. इसके साथ-साथ फ्लाइंग स्क्वाइड व स्टैटिक सर्विलांस टीमों को भी मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश हैं, ताकि स्वतंत्र तरीके से चुनाव सम्पन्न हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details