झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के जीडी गोयनका स्कूल से एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, चुनाव को प्रभावित करने के लिए था पैसा - RAIN IN SCHOOL

रांची के जीडी गोयनका स्कूल में छापेमारी कर 1 करोड़ से अधिक कैश बरामद किया गया.

More than one crore rupees in cash recovered from private school in Ranchi to influence Jharkhand assembly elections 2024
पुलिस रेड में स्कूल से बरामद कैश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2024, 8:59 PM IST

Updated : Oct 30, 2024, 10:51 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के एक जी डी गोयनका स्कूल से एक करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है. रांची पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए यह रकम बरामद की गई है. बरामद पैसे झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए रखा गया था.

फ्लाइंग दस्ते ने किया रेड

झारखंड विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए रांची के नामकुम स्थित निजी जी डी गोयनका स्कूल में पैसे जमा किये जा रहे थे. इसकी सटीक सूचना के आधार पर रांची पुलिस की एक बड़ी टीम जिसमें कई डीएसपी, कई थानों के थानेदार शामिल थे. बुधवार की सुबह पांच बजे ही स्कूल की घेराबंदी कर कमरों की तलाशी शुरू की. 20 से 25 कमरों की तलाशी के बाद स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित वाइस प्रिंसिपल के कार्यालय से पैसे बरामद किए गए.

रांची के स्कूल से एक करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद (ETV Bharat)

इस छापेमारी को लेकर रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कलू से एक करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपये कैश बरामद हुए हैं. ये पैसे विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले थे. इसी सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. इस मामले में स्कूल संचालक से पूछताछ की जा रही है.

दो घंटे की तलाशी के बाद मिला पैसा

बुधवार के सुबह 5 बजे के करीब 10 से 12 वाहनों में सवार होकर कई पुलिस अधिकारियों सहित 100 की संख्या में जवान स्कूल पहुंचे. दीपावली को लेकर स्कूल बुधवार को बंद था, ऐसे में अंदर जो सफाईकर्मी थे उनसे गेट खुलवाया गया. कानूनी औपचारिकता को पूरी कर पुलिस की टीम ने स्कूल के कमरों में सर्च शुरू किया. 2 घंटे तक पुलिस की टीम ग्राउंड फ्लोर से लेकर सेकंड फ्लोर तक के कमरों को खंगालती रही लेकिन कोई सफलता हाथ ना लगी.

इसी बीच वाइस प्रिंसिपल के कमरे में ताला बंद देखकर पुलिसकर्मियों को शक हुआ. जिसके बाद स्कूल के मालिक को मौके पर बुलाया गया और वाइस प्रिंसिपल के कमरे को खुलवाया गया. पुलिस के द्वारा जब कमरे की तलाशी ली गई तो एक अटैची में रखे एक करोड़ 40 लाख 99 हजार रुपये बरामद किए गए. स्कूल कैंपस से 3 से 4 बोतल अवैध शराब भी बरामद किया गया.

नोट गिनने के लिए मंगाई गयी मशीन

वाइस प्रिंसिपल के कमरे से पैसे बरामद होने के बाद भारतीय स्टेट बैंक से पुलिस के द्वारा नोट गिनने की मशीन मंगाई गयी. रांची पुलिस के द्वारा बरामद पैसे को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी जानकारी दी गई. जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचे और मामले की जांच की.

मदन सिंह का है स्कूल

यह जी डी गोयनका स्कूल रांची के चुटिया के रहने वाले मदन सिंह का बताया जा रहा है. इस मामले में पूछताछ के लिए मदन सिंह को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल रांची के सीनियर एसपी ने उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. नकद बरामद होने के बाद दिनभर मदन सिंह से पूछताछ भी की गई है. लेकिन पुलिस के अनुसार अभी तक पैसों के संबंध में मदन सिंह कुछ बता नही पा रहे हैं कि आखिर पैसे किसके हैं.

घर को भी किया गया सर्च

मदन सिंह एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए हैं. स्कूल में छापेमारी के बाद उनके चुटिया स्थित घर में भी पुलिस की एक टीम ने सर्च किया. हालांकि वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ.

क्या है पुलिस का कहना

रांची पुलिस के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराए जाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान रांची के एसएसपी को यह सूचना मिली कि नामकुम थाना क्षेत्र स्थित निजी स्कूल परिसर में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने और मतदान में धन-बल का प्रयोग करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में नकद पैसे छुपा कर रखे गए हैं, जो आदर्श अंचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है.

प्राप्त सूचना के आधार पर सत्यापन की कार्रवाई करने के बाद रांची के रूरल एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेटवर्क में एक टीम का गठन कर स्कूल में छापेमारी की गई. जिस दौरान स्कूल में छापेमारी की गई उस दौरान स्कूल के अध्यक्ष मदन सिंह भी उपस्थित रहे. मामले को लेकर रांची के नामकुम थाना में कांड संख्या 419/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Assembly Elections 2024: रांची में कैश की सूचना के बाद निजी स्कूल की जांच, पुलिस एक्टिव

इसे भी पढ़ें- शराब घोटाले में रांची से लेकर रायपुर तक ईडी की दबिश ,सीनियर आईएएस अधिकारी से हुई घर पर पूछताछ

इसे भी पढ़ें- रांची में एक बड़े अधिकारी के आवास पर छापेमारी, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

Last Updated : Oct 30, 2024, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details