झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रशिक्षु महिला आईएएस को बंधक बनाने और पुलिस पर पथराव मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई. 10 आरोपी गिरफ्तार - Dumka Police action - DUMKA POLICE ACTION

female trainee IAS hostage in Dumka. दुमका में महिला प्रशिक्षु आईएएस को बंधक बनाने और पुलिस पर पथराव करने वाले 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी ने कहा कि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

female trainee IAS hostage in Dumka
female trainee IAS hostage in Dumka

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 7, 2024, 12:22 PM IST

दुमका : बीती रात पुलिस ने सघन छापेमारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों से विभिन्न कांडों में लंबित एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. खास तौर पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में प्रशिक्षु महिला आईएएस प्रांजल ढांढा और अन्य अधिकारियों को बंधक बनाने वाले तीन लोगों और तालझारी थाना क्षेत्र में एसडीपीओ समेत पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल, दो दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की थी और आपराधिक मामलों में लंबित आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. इसके बाद से पुलिस रेस है. इस क्रम में एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

महिला प्रशिक्षु आईएएस को बनाया था बंधक

दरअसल, करीब डेढ़ माह पहले महिला प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढांढा और शिकारीपाड़ा सीओ कपिलदेव ठाकुर शिकारीपाड़ा प्रखंड के कोयला प्रभावित क्षेत्र लताकांदर गांव गये थे. वह वहां विकास योजनाओं का निरीक्षण करने और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने आये थे. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया था. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

घटना वाले दिन महिला आईएएस समेत सीओ को करीब तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा गया था. ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि प्रशिक्षु आईएएस ने गांव पहुंचने से पहले ग्राम प्रधान से अनुमति नहीं ली थी. इसे लेकर ग्रामीण काफी नाराज हो गये और मौके पर पहुंचे अधिकारियों को बंधक बना लिया.

सबसे बड़ी बात यह थी कि दोनों अधिकारियों को बांड भरवाया गया था कि भविष्य में वे ग्राम प्रधान की अनुमति के बिना इस क्षेत्र में कभी नहीं आएंगे और ना ही कोयला खदान और कोल रैक प्वाइंट के लिए रास्ता के संबंध में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों पर दबाव बनाएंगे.

पुलिसकर्मियों पर पथराव, सात गिरफ्तार

23 फरवरी की रात को दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के खिजुरिया गांव में जमीन विवाद सुलझाने गये जरमुंडी के एसडीपीओ संतोष कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया था. घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. उन्होंने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस मामले में भी पुलिस ने बीती रात 07 लोगों को गिरफ्तार किया है.

एसपी ने दी जानकारी

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि बीती रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें:दुमका में ग्रमीणों ने प्रशिक्षु महिला आईएएस को बनाया बंधक, तीन घंटे बाद बांड भरवाकर छोड़ा, जानिए क्या है माजरा

यह भी पढ़ें:पाकुड़ में तेलोपाड़ा के ग्रामीणों का कोपभाजन हुए एमपीडब्लू मो. निजामुद्दीन, लोगों ने बनाया बंधक

यह भी पढ़ें:गुस्साई भीड़ ने पुलिस थाना पर किया हमला, फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details