दुमका : बीती रात पुलिस ने सघन छापेमारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों से विभिन्न कांडों में लंबित एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. खास तौर पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में प्रशिक्षु महिला आईएएस प्रांजल ढांढा और अन्य अधिकारियों को बंधक बनाने वाले तीन लोगों और तालझारी थाना क्षेत्र में एसडीपीओ समेत पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, दो दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की थी और आपराधिक मामलों में लंबित आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. इसके बाद से पुलिस रेस है. इस क्रम में एक दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
महिला प्रशिक्षु आईएएस को बनाया था बंधक
दरअसल, करीब डेढ़ माह पहले महिला प्रशिक्षु आईएएस प्रांजल ढांढा और शिकारीपाड़ा सीओ कपिलदेव ठाकुर शिकारीपाड़ा प्रखंड के कोयला प्रभावित क्षेत्र लताकांदर गांव गये थे. वह वहां विकास योजनाओं का निरीक्षण करने और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने आये थे. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया था. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
घटना वाले दिन महिला आईएएस समेत सीओ को करीब तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा गया था. ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि प्रशिक्षु आईएएस ने गांव पहुंचने से पहले ग्राम प्रधान से अनुमति नहीं ली थी. इसे लेकर ग्रामीण काफी नाराज हो गये और मौके पर पहुंचे अधिकारियों को बंधक बना लिया.
सबसे बड़ी बात यह थी कि दोनों अधिकारियों को बांड भरवाया गया था कि भविष्य में वे ग्राम प्रधान की अनुमति के बिना इस क्षेत्र में कभी नहीं आएंगे और ना ही कोयला खदान और कोल रैक प्वाइंट के लिए रास्ता के संबंध में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों पर दबाव बनाएंगे.