रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही 9वीं का भी रिजल्ट जारी किया है. 11वीं की परीक्षा में 98 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे पास हुए हैं. वहीं 9वीं की परीक्षा में 98.39 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.
जैक द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार इस साल 385742 विद्यार्थी निबंधित थे जिसमें से 379720 परीक्षा में भाग लिया और 373960 विद्यार्थी इसमें सफल रहे. इस तरह से 12वीं के लिए 98.48 प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है. गौरतलब है कि पिछले साल 98.66 प्रतिशत बच्चे प्रमोट हुए थे. जैक द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार इस परीक्षा में 183001 लड़के शामिल हुए थे जिसमें से 189920 को प्रमोट किया गया है. वहीं परीक्षा में शामिल 196719 लड़कियों में 194040 प्रमोशन पाने में सफल हुई है.
जैक द्वारा जारी रिजल्ट को विद्यार्थी वेबसाइट https://www.jacresults.com पर देख सकते हैं. बात यदि रांची की करें तो इस परीक्षा में 42121 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 41253 सफल हुए हैं. इस तरह से सफल होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत 97.93 है. इसी तरह से गुमला में 10404 विद्यार्थी में से 10280 को सफलता मिली है. वहीं लोहरदगा में 5356 परीक्षार्थियों में से 5224 सफल घोषित किए गए हैं. गौरतलब है कि अकादमी की परीक्षा इस साल फरवरी में आयोजित की गई थी.
नौंवी का भी जैक ने किया रिजल्ट जारी