शिमला: देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. सात चरण में लोकसभा चुनाव होंगे. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. इसके लिए वर्तमान में प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 56,38,422 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 28,79,200 है. इसी तरह से महिला वोटर की संख्या 27,59,187 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाता 35 हैं. अभी प्रदेश में वोटिंग लिस्ट में नाम डालने की प्रकिया जारी है. जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है या जो युवा आने वाले समय में 18 साल का होने वाला हैं। ऐसे लोग वोटिंग के 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में अपना नाम डाल सकते है, जिसके लिए उन्हें फार्म भरकर आवेदन करना होगा.
1,38,918 वोटर्स पहली बार करेंगे मतदान:हिमाचल में इस बार 1,38,918 युवा मतदाता सूची में जुड़े हैं. इसमें पुरुष मतदाता 75,001 और महिला मतदाताओं की संख्या 63,916 हैं. वहीं 1 थर्ड जेंडर वोटर है. जो 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे. इसके अतिरिक्त 8,654 युवा ऐसे है, जो 1 अप्रैल तक 18 साल के हो जाएंगे. उन्होंने वोटिंग लिस्ट में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. ऐसे में आने वाले समय में पहली बार वोट करने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.