हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल में 56,38,422 मतदाता, वोटिंग लिस्ट में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया जारी - Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है. 7 चरणों में लोकसभा, विधानसभा और उपचुनाव होने हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 1 जून को आखिरी चरण में 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इस बार हिमाचल प्रदेश में 56,38,422 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 9:50 PM IST

शिमला: देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. सात चरण में लोकसभा चुनाव होंगे. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. इसके लिए वर्तमान में प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 56,38,422 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक 28,79,200 है. इसी तरह से महिला वोटर की संख्या 27,59,187 है. वहीं थर्ड जेंडर मतदाता 35 हैं. अभी प्रदेश में वोटिंग लिस्ट में नाम डालने की प्रकिया जारी है. जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है या जो युवा आने वाले समय में 18 साल का होने वाला हैं। ऐसे लोग वोटिंग के 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में अपना नाम डाल सकते है, जिसके लिए उन्हें फार्म भरकर आवेदन करना होगा.

1,38,918 वोटर्स पहली बार करेंगे मतदान:हिमाचल में इस बार 1,38,918 युवा मतदाता सूची में जुड़े हैं. इसमें पुरुष मतदाता 75,001 और महिला मतदाताओं की संख्या 63,916 हैं. वहीं 1 थर्ड जेंडर वोटर है. जो 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे. इसके अतिरिक्त 8,654 युवा ऐसे है, जो 1 अप्रैल तक 18 साल के हो जाएंगे. उन्होंने वोटिंग लिस्ट में शामिल होने के लिए आवेदन किया है. ऐसे में आने वाले समय में पहली बार वोट करने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

7,990 मतदान केंद्र:हिमाचल में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 7,990 है. इसमें संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 425 है. वहीं, साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्रों की संख्या 7,723 थी. ऐसे में इस बार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए 2,267 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

लोकसभा चुनाव का ये है कार्यक्रम:लोकसभा चुनाव के लिए 7 मई को अधिसूचना जारी होगी. इसी तरह से नाम निर्देशन करने की अंतिम तारीख 14 मई रखी गई है. नाम निर्देशनों की समीक्षा 15 मई को होगी. इसके अतिरिक्त नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 17 मई तय की गई है. मतदान 1 जून को होगा. वोटों की गिनती 4 जून की होगी. इस तरह से मतगणना के बाद 6 जून को निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न होगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में लोकसभा चुनाव के साथ 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, 1 जून को वोटिंग, 4 जून को काउंटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details