जयपुर : मकर संक्रांति के अवसर पर राजधानी जयपुर में दिनभर जमकर पतंगबाजी हुई. लोग सुबह से अपनी-अपनी छतों पर पतंगों के साथ पहुंच गए और 'ये काटा वो काटा' का शोर सुनाई देता रहा, लेकिन मस्ती की इस खुमारी के बीच पतंग के माझों से कई लोग घायल भी हो गए. सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) के इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में 49 घायल मरीज पहुंचे हैं. इनमें से दस मरीजों को सिर में चोटें आईं, जबकि सबसे अधिक मांझे से कटने के मामले सामने आए.
ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग धाकड़ के अनुसार, दस से अधिक मरीजों के सिर में चोटें आईं, जबकि ग्यारह से अधिक मरीजों के चेहरे, हाथ और गले मांझे के कारण कट गए. कुल 49 घायलों में से 10 मरीजों को पॉलीट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया है, जिनका इलाज जारी है. बाकी मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.