बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेन की सीट के नीचे रखे लावारिस बैग से 43 किलो गांजा बरामद, RPF ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई - Ganja Recovered In Munger

Jamalpur Railway Station: मुंगेर में ब्रह्मपुत्र मेल से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Ganja Recovered In Munger
मुंगेर में गांजा बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2024, 8:05 AM IST

मुंगेर:बिहार के मुंगेर में जमालपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ब्रह्मपुत्र मेल के ए-1 कोच से सीट के नीचे से आरपीएफ ने भारी मात्रा में गांजा बरामदकिया है. गुप्त सूचना के आधार पर 43.5 किलो गांजा बरामद हुआ है. जिसके बाद जब उसी बोगी में अन्य सीट के नीचे सर्च अभियान चलाया गया तो गाड़ी के अभयपुर पहुंचते-पहुंचते आरपीएफ ने और भी गांजा बरामद किया.

मुंगेर में 43.5 किलो गांजा बरामद (ETV Bharat)

ब्रह्मपुत्र मेल से गांजा बरामद: दरअसल, जमालपुर आरपीएफ को सूचना मिली थी कि कामख्या से न्यू दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद जब ब्रह्मपुत्र मेल जमालपुर स्टेशन पर लगी तो आरपीएफ के द्वारा ए-1 कोच में सर्च अभियान चलाया गया. जिसके बाद सर्च अभियान के दौरान कोच के एक सीट के नीचे से आरपीएफ के द्वारा 3 बैग बरामद किया गया, जो लावारिस अवस्था में रखा हुआ था. जिसे खोल कर जांच की गई तो 43.5 किलो गांजा बरामद किया गया.

जमालपुर रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान:वहीं, जब ट्रेन जमालपुर से खुली तो आरपीएफ के द्वारा इस बोगी में और सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें अभयपुर स्टेशन पहुंचते-पहुंचते आरपीएफ को एक और सफलता हाथ लगी और अन्य सीटों के नीचे से भी लावारिस बैग बरामद किया गया. आरएएफ द्वारा जब बैग को खोला गया तो उसमें भी भारी मात्रा में गंजा पाया गया. बरामद गांजा को लेकर आरपीएफ जमालपुर पहुंच रही है.

जमालपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गांजा बरामद (ETV Bharat)

क्या बोले आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट?:वहीं, दूसरी तरफ मामले को लेकर आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हीरा प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन में अवैध रूप से गांजे की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद आरपीएफ को हाई अलर्ट मोड पर कार्य करने को तैयार किया गया. वहीं सूचना के बाद जमालपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा ट्रेन के सभी बोगियों में सघन जांच अभियान चलाया गया.

"जांच अभियान के दौरान ट्रेन के ए-1 कोच के सीट के नीचे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. ट्रेन का खुलने का समय होने के कारण जमालपुर स्टेशन से ट्रेन रवाना हो गई लेकिन आरपीएफ की टीम द्वारा चलती ट्रेन में भी अन्य बोगियों की तलाशी ली जा रही थी. इसी बीच ट्रेन अभयपुर स्टेशन पहुंची तो अन्य बोगियों से भी अलग-अलग बैग में गांजा बरामद हुआ है."- हीरा प्रसाद, सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ

ये भी पढ़ें:

भारत-नेपाल सीमा से 80 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार, चार पहिया वाहन से कर रहा था तस्करी - Ganja Smuggler In Sitamarhi

मोतिहारी में मुखिया निकला गांजा तस्करी का सरगना, पुलिस ने किया बर्खास्त तो अपनाया जुर्म का रास्ता - Ganja recovered in Motihari

बेगूसराय में हथियार और गांजा के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर की थी लूटपाट - criminals arrested in Begusarai

ABOUT THE AUTHOR

...view details