कोटा. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत देश में दूसरे चरण का मतदान आज है. आज 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इसी कड़ी में प्रदेश की शेष 13 सीटों पर भी आज मतदान है, जिनमें कोटा-बूंदी लोकसभा सीट शामिल है. यहां लोकसभा अध्यक्ष की साख दांव पर है. सुबह 7 से मतदान शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसमें 20,88,023 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें पुरुष मतदाता 10,72,799 हैं तो वहीं, महिला मतदाता की संख्या भी 10,15,186 है. 38 थर्ड जेंडर मतदाता भी वोट करेंगे. इसके लिए 2413 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 4500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.
चुनाव निष्पक्षता और पारदर्शिता से हो इसलिए अन्य कंपनियां भी लगाई गई है. इस लोकसभा सीट पर 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल और भाजपा के ओम बिरला के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी से धनराज यादव, एकम संस्थान भारत दल से आशीष योगी, राइट टू रिकॉल पार्टी से तरुण गोचर, भारतीय जवान किसान पार्टी से बलदेव सिंह फौजी, निर्दलीय अब्दुल आसिफ चुनाव लड़ रहे हैं. इसी प्रकार ओम प्रकाश शाक्यवाल, कमल कुमार बैरवा, कैलाशी अनिल जैन, भंवर कुमार रावल, मोइनुद्दीन, रामनाथ मेहरा, लक्ष्मी चंद और सत्येंद्र कुमार जैन चुनाव लड़ रहे हैं.