सीकर. जिले के खडेला क्षेत्र में एक युवक से कंपनियों में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी कर 12.50 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक नरेंद्र कुमार सैनी ने खंडेला थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. थानाधिकारी मांगीलाल ने जानकारी दी कि आरोपियों ने युवक से विष्णु ऑनलाइन कंपनी के नाम पर डिजिटल करेंसी में निवेश करने का झांसा दिया, जिसके बाद युवक की मेहनत की जमा पूंजी और उधार की गई रकम मिलाकर कुल 12.50 लाख रुपये हड़प लिए गए.
घटना का विवरण : नरेंद्र कुमार सैनी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ओमप्रकाश सैनी, विकास सैनी और भरत सैनी से उनकी अच्छी जान-पहचान थी. इन तीनों ने उसे बताया कि विष्णु ऑनलाइन कंपनी के माध्यम से कुछ ही समय में पैसे दोगुने किए जा सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि ये कंपनियां डिजिटल करेंसी में निवेश कर पैसे दोगुना करती हैं. इस पर विश्वास करके नरेंद्र ने 27 फरवरी को 10 लाख रुपये नगद और एक लाख रुपये सांवलिया कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिए. इसके बाद आरोपियों ने कहा कि आईडी जेनरेट होने के बाद उसे मुनाफा मिलना शुरू हो जाएगा.