भरतपुर:संभाग के 6 जिलों में इस बार पिछले सालों की तुलना में भारी बरसात हुई है, जिसकी वजह से संभाग में खरीफ की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. संभाग के गंगापुर सिटी, धौलपुर और करौली जिलों में बाजरे की फसल तो करीब करीब 50 फीसदी तक नष्ट हो गई है. वहीं, अन्य जिलों में भी खरीद फसल को 30 फीसदी या इससे भी अधिक नुकसान हुआ है. कृषि विभाग के आंकड़ों की मानें तो 6 जिलों में खरीफ की फसल में 14 फीसदी से अधिक का नुकसान सामने आया है.
औसत से 33 फीसदी अधिक बरसात :कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि संभाग में बीते दस साल के रिकॉर्ड के अनुसार औसत बरसात का आंकड़ा 680 मिमी है, लेकिन इस बार संभाग के सभी 6 जिलों में औसत से अधिक बरसात हुई है. इस बार औसत से करीब 33 फीसदी अधिक यानी 880 मिलीमीटर बरसात अधिक दर्ज की गई है. यही वजह है कि बीते करीब एक माह से करौली जिले के पांचना बांध से लगातार पानी की निकासी की जा रही है. साथ ही जिले के बंध बारैठा से भी जल निकासी जारी है. अधिक बरसात और बांधों से जल निकासी की वजह से प्रभावित क्षेत्रों में खरीफ की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.