राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर संभाग के 6 जिलों में भारी बरसात से 1.21 लाख हेक्टेयर खरीफ फसल नष्ट, बीमा वाले किसानों को मिलेगा मुआवजा - Crop destroyed by rain

भरतपुर संभाग में इस बार भारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे संभाग के कई जिलों में खरीफ की फसल को नुकसान पहुंचा है. कृषि विभाग के आंकड़ों की मानें तो इन 6 जिलों में खरीफ की फसल में 14 फीसदी से अधिक का नुकसान सामने आया है. विस्तार से जानिए इस रिपोर्ट में...

CROP DESTROYED BY RAIN
बारिश से फसल नष्ट (ETV Bharat BHARATPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 6:02 AM IST

बारिश से फसल नष्ट (ETV Bharat BHARATPUR)

भरतपुर:संभाग के 6 जिलों में इस बार पिछले सालों की तुलना में भारी बरसात हुई है, जिसकी वजह से संभाग में खरीफ की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. संभाग के गंगापुर सिटी, धौलपुर और करौली जिलों में बाजरे की फसल तो करीब करीब 50 फीसदी तक नष्ट हो गई है. वहीं, अन्य जिलों में भी खरीद फसल को 30 फीसदी या इससे भी अधिक नुकसान हुआ है. कृषि विभाग के आंकड़ों की मानें तो 6 जिलों में खरीफ की फसल में 14 फीसदी से अधिक का नुकसान सामने आया है.

औसत से 33 फीसदी अधिक बरसात :कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि संभाग में बीते दस साल के रिकॉर्ड के अनुसार औसत बरसात का आंकड़ा 680 मिमी है, लेकिन इस बार संभाग के सभी 6 जिलों में औसत से अधिक बरसात हुई है. इस बार औसत से करीब 33 फीसदी अधिक यानी 880 मिलीमीटर बरसात अधिक दर्ज की गई है. यही वजह है कि बीते करीब एक माह से करौली जिले के पांचना बांध से लगातार पानी की निकासी की जा रही है. साथ ही जिले के बंध बारैठा से भी जल निकासी जारी है. अधिक बरसात और बांधों से जल निकासी की वजह से प्रभावित क्षेत्रों में खरीफ की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

इन जिलों में इतना नुकसान (ETV Bharat BHARATPUR)

इसे भी पढ़ें :धौलपुर में आसमानी आफत का कहर, चारों तरफ जलभराव से त्राहि-त्राहि, खरीफ फसल बर्बाद - Heavy Rain in Dholpur

1.21 लाख हेक्टेयर फसल नष्ट :देशराज सिंह ने बताया कि संभाग के भरतपुर, डीग, धौलपुर, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली जिलों में 8 लाख 63 हजार हेक्टेयर भूमि में खरीफ की फसल बुवाई की गई. इसमें से अधिक बरसात की वजह से करीब 14 फीसदी यानी 1 लाख, 21,906 हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई. सबसे ज्यादा नुकसान गंगापुर सिटी और भरतपुर जिलों में हुआ है. नष्ट होने वाली फसलों में बाजरा, ज्वार, ग्वार, तिल, उड़द, मूंग और चावल की फसल है.

बीमा कराने वाले किसानों को ही लाभ :देशराज सिंह ने बताया कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसल का बीमा कर रखा है, उनको फसल खराबे का मुआवजा मिलेगा. फसल कटाई के दौरान फसल की पैदावार को आधार मानते हुए किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details