संभल: यूपी के संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में एक यूट्यूबर ने CO संभल को फोन कर इंटरव्यू देने की बात कही. CO के मना करने पर उन्हें हड़काते हुए कहा कि अगर आपके उच्च अधिकारियों ने इंटरव्यू देने से मना किया है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या यूपी के डीजीपी से कहलवा दें.
यही नहीं CO को हिंसा में लाठीचार्ज और गोली चलाने की बात कह कर हड़काने लगा. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. यूट्यूबर और CO के बीच हुए संवाद का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हुई थी. 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस घटना को एक माह का समय बीत गया. इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. यह ऑडियो CO संभल अनुज चौधरी और मुरादाबाद निवासी मशकूर रजा दादा के बीच कुछ दिन पूर्व हुए संवाद का बताया जा रहा है.
मशकूर रजा दादा एक यूट्यूबर है. बताते हैं कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा से जुड़ी एक वीडियो को बनाने के लिए उसने संभल CO अनुज चौधरी को फोन कर इंटरव्यू देने की बात कही, जिस पर उन्होंने मना कर दिया. मगर इसके बाद भी वह नहीं माना और CO को लगातार फोन कर इंटरव्यू देने की जिद करने लगा. इस बीच फोन पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसमें यूट्यूबर CO को ही फोन पर हड़काने लगा.